



ग्वालियर, दिनांक 28 मई 2025 मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, ग्वालियर से संबद्ध सफल युवा मंडल द्वारा आज जल संरक्षण हेतु जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से दीवार लेखन एवं ‘जल बचाने की शपथ’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष श्री अरविंद कुशवाहा ने किया। उनके मार्गदर्शन में मंडल के सदस्यों ने शहर के विभिन्न स्थानों पर प्रेरणादायक नारों और संदेशों की दीवार लेखन के माध्यम से आमजन को जल संरक्षण के लिए जागरूक किया और ‘जल बचाने की शपथ’ दिलाई। कार्यक्रम में विशेष रूप से महेश कुशवाहा, बलराम, अमन, अभिषेक, तुलाराम, राकेश, बंटी, राधा, गोविंद, एवं स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती खुशी कुशवाहा ने सक्रिय सहभागिता निभाई और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। कार्यक्रम के अंतर्गत राहगीरों, दुकानदारों, और स्थानीय निवासियों को भी जोड़कर उन्हें “मैं जल बचाऊंगा, जीवन बचाऊंगा” जैसे प्रेरणादायक नारों के माध्यम से स्थानीय लोगों को जोड़ा गया और उन्हें जल संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। इस पहल की स्थानीय नागरिकों द्वारा सराहना की गई।
सफल युवा मंडल के अध्यक्ष अरविंद कुशवाहा ने बताया कि यह कार्यक्रम समाज में जल बचाने की चेतना जागृत करने की दिशा में एक छोटा लेकिन सशक्त प्रयास है, और भविष्य में भी ऐसे कई आयोजन किए जाएंगे।
मेरे पास दो बड़ के पेड़ है जो की गमले में लगे हुए हैं उनकी हाइट करीब 8 से 10 फीट की है उनको किसी अच्छे स्थान पर लगाना है जिससे कि वह बड़े वृक्ष का रूप में ले सकें क्या आप मेरी मदद कर सकते हैं
मुझे इस 9074175340 पर कॉल कर सकतें है ।