Uncategorized

Uncategorized

विश्व बाल दुर्व्यापार विरोधी दिवस के निमित्त 15 से 30 जुलाई 2025 तक चलाये जाने वाले विशेष जागरूकता अभियान

आज दिनांक 26.07.2025 को रेलवे सुरक्षा बल और जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन के सहयोगी संगठन सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट के संयुक्त तत्वाधान में विश्व बाल दुर्व्यापार विरोधी दिवस के निमित्त 15 से 30 जुलाई 2025 तक चलाये जाने वाले विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत ग्वालियर स्टेशन परिसर में उपस्थित यात्रियों को बाल दुर्व्यापार, बालश्रम जैसी गंभीर समस्याओं से अवगत कराया गया। इस दौरान एक्सेस टू जस्टिस परियोजना के जिला समन्वयक राजेंद्र सोनी ने बताया कि कहीं भी बच्चों से जुड़ी समस्या या संदिग्ध स्थिति में यात्रा के दौरान या स्टेशन परिसर में बच्चे दिखे तो अबिलम्ब इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, पुलिस 100/112 एवं आरपीएफ /जीआरपी को देना सुनिश्चित करे, जिससे बच्चों के बहुमूल्य जीवन को बचाया जा सके। अभियान के क्रम में आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक अजयपाल सिंह ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि बाल दुर्व्यापार, बाल श्रम, समाज के लिए गंभीर समस्या है। इसके रोकथाम के लिए संस्था के द्वारा बहुत ही सराहनीय प्रयास है । आरपीएफ टीम बच्चों के हित में हर कदमो पर साथ है । इस तरह का जागरूकता अभियान स्टेशन परिसर के अलावा बस स्टेण्ड आदि स्थानों पर नियमित होना चाहिए। साथ ही रेलवे स्टेशन परिसर में चाइल्ड फ्रेंडली बूथ स्थापित होना चाहिए, जिससे विशेष परिस्थिति में बच्चों के मामले में सहायता प्रदान किया जा सके। इस अवसर पर संस्था के सामाजिक कार्यकर्ता एवं सफल युवा मण्‍डल के अध्‍यक्ष अरविन्‍द कुशवाह, उपेंद्र मिश्रा व आरपीएफ का स्टाफ उपस्थित था।

Uncategorized

पौधारोपण कर ली शपथ कार्यक्रम का सफल आयोजन

तिगरा डैम ग्वालियर में । आज तिगरा डैम के पास युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत मेरा युवा भारत (MY Bharat) से संबंध सफल युवा मंडल मध्य प्रदेश द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सफल युवा मंडल एवं बाल कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री सोमेश महंत उपस्थित रहे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। पेड़ लगाना ही नहीं, बल्कि उनकी देखभाल करना भी हमारी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन सफल युवा मंडल के अध्यक्ष श्री अरविंद कुशवाहा ने किया। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान का उद्देश्य प्रकृति के प्रति लोगों में संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना जगाना है। कार्यक्रम में उपस्थित बाल कल्याण समिति के सदस्य अंजू भदोरिया रश्मि त्रिपाठी संतोष कुमार शर्मा मनीष शर्मा चरण सिंह ऋतिक बाथम सीआईडी संस्था से राजेंद्र सोनी, प्रवीण कुशवाहा चमन जितेंद्र योगेश आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया, और पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

Uncategorized

रेलवे स्टेशन ग्वालियर पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग विषय पर जागरूकता अभियान चलाया गया

आज दिनांक 24 जुलाई 2025 को एक्सेस टू जस्टिस परियोजना के अंतर्गत सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट द्वारा आरपीएफ, महिला एवं बाल विकास, सफल युवा मण्‍डल, श्रम विभाग के सहयोग से रेलवे स्टेशन ग्वालियर पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग विषय पर जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें यात्रियों को मानव दुर्व्यपार रोकथाम को लेकर जागरूक किया गया। उन्हें बताया कि यदि स्टेशन परिसर में या यात्रा के दौरान कोई भी ऐसा बच्चा जो अकेला हो या उसे कोई जबरजस्ती ले जा रहा हो तो उसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 या पुलिस के नंबर 100 व 112 पर दें। इस अवसर पर आरपीएफ के उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह राजावत, श्रम निरीक्षक यतेंद्र सिंह भदोरिया, महिला एवं बाल विकास विभाग से सामाजिक कार्यकर्ता संदीप श्रीवास्तव, एक्सेस टू जस्टिस परियोजना के जिला समन्वयक राजेंद्र सोनी, सफल युवा मण्‍डल के अध्‍यक्ष अरविंद कुशवाह उपस्थित थे।

Uncategorized

नशा मुक्ति जनजागृति अभियान “नशे से दूरी है जरूरी”हृदय स्थल महाराज महाराज के स्मारक स्थल पर मानव शृंखला के उद्घाटन के अवसर पर नशा मुक्ति का संदेश दिया गया

नशा मुक्ति जागरुकता के तहत हस्ताक्षर अभियान के तहत जिलों की समग्र पत्रिका में हस्ताक्षर किए गए और लोगों ने नशा मुक्ति के संकल्प पर हस्ताक्षर किए।24.07.2025- मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देश अन्य प्रदेशभर में 15नाव से दूरी जरूरी जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत आज दिनांक 24.07.2025 को वरिष्ठ पुलिस महानिदेशक प्रतिपक्ष श्री धर्मवीर सिंह (भापुसे) के निर्देश तथा अभियान के कैडेट अधिकारी अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुमन गुर्जर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 24 जुलाई 2025 को ‘नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान’ के तहत शहर के महाराज पर एक विशाल मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नशे के आदी नागरिकों को नशामुक्ति के लिए प्रेरित करना और उन्हें नशामुक्ति के लिए प्रेरित करना था। साथ ही जिलों के स्कूल, विभिन्न स्कूल और कोचिंग सेंटर और सार्वजनिक स्थानों पर नशा मुक्ति जागरूकता और हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।मानव श्रृंखला में व्यापक धारावाहिक इस कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक चुनौती जोन श्री अरविंद कुमार सक्सैना, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री अमित सांघी, अधिकारी अधिकारी अति. पुलिस कमिश्नर डॉ. सुमन गुर्जर, सीएसपी कमिटी श्री कृष्ण पाल सिंह, स्पेशलिस्ट पार्टिसिपेंट श्री मनीष यादव, सीएसपी कमिश्नर किरण अहिरवार, स्पेशलिस्ट भीतरवार श्री दीक्षित नागाइच और अन्य पुलिस अधिकारी, पीटीएस तिघरा के एसोसिएटेड युवा, नगर रक्षा समिति के सदस्य, सामाजिक संगठन सफल युवा मण्‍डल, कार्यकर्ता, कार्यकर्ता, विशेषज्ञ बच्चे, और नगर निगम सचिव सहित दो हजार लोगों ने उत्साह बढ़ाया।समाज को सकारात्मक दिशा में अभियान के लिए प्रेरित करता है इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक की बैठक में जोन श्री अरविंद कुमार सक्सेना ने कहा कि मानव श्रृंखला समाज को एकता और दृढ़ संकल्प का संदेश देता है, जब वह किसी भी सामाजिक बुराई के खिलाफ हो। उन्होंने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से नशा मुक्ति की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं। आईजी के उदाहरण जॉन श्री सक्सेना ने कहा कि मादक द्रव्य का सेवन किसी व्यक्ति को केवल मानसिक और शारीरिक क्षति पहुंचाता है, बल्कि उसे अपराध की ओर भी ले जाता है। इससे परिवार में आर्थिक मंदी एवं सामाजिक विघटन उत्पन्न होता है। इसलिए आवश्यक है कि नशा करने वाले व्यक्ति को उसकी इच्छा से नशा मुक्ति की प्रेरणा दी जाए ताकि समाज का समग्र विकास हो सके।

Uncategorized

तिगरा डैम के पास पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह जी के भाई समाजसेवी श्री महेश कुशवाह उपस्थित रहे

ग्वालियर 15 जुलाई, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, ग्वालियर से संबद्ध नवांकुर संस्था सफल युवा मंडल द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल करते हुए तिगरा डैम परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में ग्वालियर सांसद श्री भरत सिंह कुशवाहा जी के भाई एवं प्रतिष्ठित समाजसेवी श्री महेश कुशवाहा उपस्थित रहे। उन्होंने युवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने और पौधों की नियमित देखभाल करने का संदेश दिया।कार्यक्रम का संचालन सफल युवा मंडल के अध्यक्ष श्री अरविंद कुशवाहा द्वारा किया गया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई, जिसमें वृक्षारोपण, जल संरक्षण और स्वच्छता को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लिया गया।इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे, जिनमें तिगरा के सरपंच श्री दशरथ सिंह यादव, भयपुरा के सरपंच श्री राजू कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष श्री आकाश भदौरिया प्रमुख रूप से शामिल थे।सफल युवा मंडल के इस आयोजन में बड़ी संख्या में युवाओं और ग्रामीणजनों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल पौधे लगाना नहीं बल्कि उन्हें संरक्षण देने की चेतना भी फैलाना था।यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास रहा, जो ग्वालियर क्षेत्र को हराभरा बनाने में सहायक सिद्ध होगा।

Uncategorized

2030 की राह तैयार करते हुए: ग्वालियर प्री-मीट में युवाओं ने साझा किए अपने अनुभवसिनर्जी संस्थान द्वारा आयोजित इस बैठक में 2025 के राज्य युवा सम्मेलन के लिए ज़मीनी अनुभव जुटाए गए।

19-07-25 राज्य युवा सम्मेलन 2025 की तैयारी के तहत ग्वालियर में एक संवादात्मक प्री-मीट का आयोजन किया गया, जिसमें ग्वालियर, शिवपुरी और भिंड जिलों से लगभग 45 ग्रामीण, आदिवासी एवं शहरी युवा, स्थानीय संगठनों के प्रतिनिधि और युवा नेता शामिल हुए।यह बैठक सिनर्जी संस्थान, शिवपुरी यूथ फोरम, सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट, जेनिथ संस्था, सफल युवा मंडल के सहयोग से आयोजित की गई। इसका उद्देश्य युवाओं को अपने अनुभव, सपने और चुनौतियाँ साझा करने का मंच प्रदान करना था। कार्यक्रम में स्वागत सत्र, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और थीम आधारित कहानी निर्माण जैसी रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की गईं।युवाओं ने शिक्षा, रोज़गार, सुरक्षा, सोशल मीडिया के प्रति जागरूकता, मानसिक स्वास्थ्य, सांस्कृतिक शिक्षा संस्थानों का विलुप्त होना, अनाथ युवाओं की स्थिति, महिला ड्रॉपआउट, और लिंग, जाति या नस्ल के आधार पर भेदभाव जैसी अहम विषयों पर चर्चा की।स्थानीय समस्याओं—जैसे लैंगिक भेदभाव, रूढ़िवादी सोच और पंचायतों की अनदेखी—के साथ-साथ नेतृत्व में अवसरों की मांग भी प्रमुख रूप से उठाई गई। लड़कियों द्वारा दुकान, पुस्तकालय और संस्थान शुरू करने जैसे प्रेरणादायक नेतृत्व उदाहरण भी सामने आए।एक पैनल चर्चा के दौरान युवा संगठनों ने सीमित संसाधनों और भागीदारी बढ़ाने में आ रही चुनौतियाँ साझा कीं। उन्होंने सुझाव दिया कि हर गांव में समाज या सरकार द्वारा एक ऐसा साझा स्थान बनाया जाना चाहिए, जो युवाओं को जोड़ सके और अपराध को कम करने में सहायक हो।इसके अलावा, #2030YouthVision और #MPYouthVoice2025 नामक एक सोशल मीडिया अभियान की शुरुआत भी की गई, जिसमें युवा अपने सपने और संदेश साझा कर रहे हैं।ऐसी प्री-मीट्स मध्यप्रदेश के अन्य जिलों में भी आयोजित की जाएंगी ताकि राज्य युवा सम्मेलन 2025 के लिए एक ठोस और समावेशी युवा एजेंडा तैयार किया जा सके।

Uncategorized

तिघरा थाना परिसर में सफल युवा मंडल ने लगाए पर्यावरण रक्षक पौधे

ग्वालियर, दिनांक 29/06/2025 आज सफल युवा मंडल द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए थाना परिसर तिघरा में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम थाना प्रभारी श्री शिवकुमार शर्मा जी व एसआई श्री महेन्द्र सिंह कुशवाह के सहयोग सहयोग से श्री अर्जुन धाकड़ की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। सफल युवा मंडल के सदस्यों ने विभिन्न प्रकार के छायादार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सफल युवा मंडल के अध्यक्ष श्री अरविंद कुशवाह के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर मंडल के सदस्यों ने पौधों की देखरेख व संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण को स्वच्छ एवं हरा-भरा बनाना और समाज में प्रकृति के प्रति जागरूकता फैलाना रहा। मंडल द्वारा भविष्य में भी इसी प्रकार के जनहितकारी कार्यों को जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई गई। कार्यक्रम में उपस्थित महेंद्र कुशवाह, जितेंद्र सिंह, विशाल गोलू चमन अमन राज बृजेश धाकड़ नरेंद्र कुशवाह तिगरा थाने से गौतम सेन , सागर सिंह दर्शन सिंह विमल सुनील नितेश छाया तोमर श्यामवीर सत्येंद्र सिंह प्रियंका वर्मा मंगल सिंह भारत सिंह शाहरुख खान आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Uncategorized

सफल युवा मंडल द्वारा दिव्यांगजनों के लिए मोटिवेशनल कार्यशाला का आयोजन

ग्वालियर, दिनांक 29/06/2025 कोसफल युवा मंडल के तत्वावधान में आज एक प्रेरणादायक एवं जनकल्याणकारी पहल करते हुए दिव्यांगजनों के लिए मोटिवेशनल कार्यशाला का आयोजन सफल युवा मंडल के कार्यालय में किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को मानसिक रूप से मजबूत बनाना, जीवन में सकारात्मक सोच को अपनाना तथा आत्मनिर्भर बनने हेतु मार्गदर्शन देना रहा। कार्यशाला का शुभारंभ सफल युवा मंडल के अध्यक्ष श्री अरविंद कुशवाहा के उद्बोधन से हुआ। उन्होंने कहा,दिव्यांग होना कमजोरी नहीं, एक अलग क्षमता है। आवश्यकता है सिर्फ आत्मविश्वास और सही दिशा की। हम सबका कर्तव्य है कि हम उन्हें आगे बढ़ने का मंच दें। कार्यक्रम में विशेष वक्ता महेंद्र सिंह ने जीवन के संघर्षों, उपलब्धियों और आत्मबल के महत्व पर अपने विचार साझा किए। दिव्यांग प्रतिभागियों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए समाज में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा ली। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित दिव्यांगजनों ने समाज में सशक्त भूमिका निभाने और अपने आत्मविश्वास को कभी न खोने का संकल्प लिया।यह आयोजन सफल युवा मंडल की समाजसेवा की दिशा में एक और प्रेरणादायक कदम साबित हुआ। इस अवसर पर उपस्थित विशाल चमन राज बृजेश लक्ष्मण एवं दिव्यांगजन में उपस्थित बलवीर पाल तुलाराम लज्जाराम आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Uncategorized

नवाअंकुर संस्था सफल युवा मंडल द्वारा देव को प्राचीन स्थल पर जीव सेवा, धार्मिक आस्था एवं जल संरक्षण का प्रेरक आयोजन

ग्वालियर आज दिनांक 22/062025 को सफल युवा मंडल, मध्य प्रदेश द्वारा प्राचीन एवं ऐतिहासिक स्थल देव को में एक अद्भुत एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल धार्मिक आस्था तक सीमित न रहकर प्रकृति संरक्षण, जल जागरूकता एवं मानवीय सेवा को समर्पित रहा। कार्यक्रम की शुरुआत बंदरों को चना खिलाकर जीव सेवा से की गई, जो यह संदेश देता है कि हर जीव में ईश्वर का वास होता है। इसके पश्चात उपस्थित सभी सदस्यों ने भगवान महादेव के दर्शन कर ईश्वरीय आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके उपरांत मंडल द्वारा गंगाजल संवर्धन अभियान के अंतर्गत बावड़ी के दूसरे तट पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य केवल सफाई करना नहीं बल्कि समाज में जल स्रोतों की महत्ता, संरक्षण की आवश्यकता और सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को जागृत करना रहा। इस अवसर पर सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट (CID) संस्था के कई गणमान्य प्रतिनिधियों ने सहभागिता की प्रोजेक्ट को कोऑर्डिनेटर श्री राजेन्द्र सोनी, अकाउंटेंट श्री नवीन, प्रवीण श्री महेन्द्र सिंह कुशवाहा, गोलू, चमन, जितेन्द्र, कालू आदि युवाओं ने सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम का सफल संचालन सफल युवा मंडल के अध्यक्ष श्री अरविंद कुशवाहा द्वारा किया गया, जिन्होंने सभी युवाओं को जल एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई। यह कार्यक्रम एक उदाहरण है कि जब युवा संगठित होकर सामाजिक और धार्मिक मूल्यों को साथ लेकर कार्य करते हैं, तो सकारात्मक परिवर्तन अवश्य आते हैं। देव खो में दर्शन और सेवा का संगम,जल-जंगल-जीव के लिए समर्पित हर कदम। #SafalYuvaMandal #सफलयुवामंडल #TeamSafalYuva #SafalYuvaPower #SafalYuvaMission #SafalYuvaSeva #SafalYuvaForChange #SafalYuvaInAction #SafalYuvaWorks #SafalYuvaLeads #जलसंवर्धन #पानीबचाओ #जल_संवर्धन #जलअभियान #पानीकीकीमत #बूँदबूँदसेसागर #जलहैतोकलहै #जलसंरक्षण #जलक्रांति #साफपानीसबकेलिए #JalSambardhanAbhiyan #WaterConservation #SaveWater #WaterForFuture #EveryDropCounts #ConserveWater #WaterAwareness #JalHiJeevanHai #BluePlanetCare #ActForWater #SafalYuvaForWater #SafalYuvaJalSankalp #SafalYuvaJalAbhiyan #SafalYuvaSaveWater #JalSambardhanWithSafalYuva

Uncategorized

योग से नवचेतना की ओर – सफल युवा मंडल ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रचा सार्थक संकल्प

ग्वालियर 21 जून 2025 । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र ग्वालियर से संबद्ध सफल युवा मंडल द्वारा शासकीय उच्चतर उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय एक्सीलेंस नंबर वन स्कूल ग्वालियर में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग से नवचेतना की ओर विषय पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मुन्नालाल गोयल, पूर्व विधायक रहे, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष ऊँचाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिओम चतुर्वेदी संयुक्त संचालक लोक शिक्षा विभाग ने की।योग सत्र में छात्रों, शिक्षकों एवं स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अनुलोम-विलोम, ताड़ासन, वृक्षासन, भ्रामरी प्राणायाम जैसे अभ्यासों के साथ-साथ युवाओं को योग के मानसिक लाभों से भी अवगत कराया गया। विशिष्ट शिक्षकगण स्कूल की सहायक प्राचार्य श्रीमती रेखा मुले, श्री उमेश कुमार पाठक, मुकेश कुमार जाटव, पी.पी.एस. सोलंकी, ओ.पी. गोयल, पदम सिंह मीना, नीरज बिलहटिया, दीपाली कुलश्रेष्ठ, रजनी भदकारिया, अखिलेश कुमारी, श्वेता सेंगर एवं मोनिका भार्गव की सक्रिय सहभागिता ने छात्रों में नई ऊर्जा का संचार किया। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं संचालन सफल युवा मंडल के अध्यक्ष अरविंद कुशवाहा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सफल युवा मंडल के वालंटियर्स महेंद्र सिंह, चमन, योगेश, जितेंद्र आदि की विशेष भूमिका रही, जिन्होंने आयोजन को सुव्यवस्थित रूप में संपन्न कराया। कार्यक्रम का समापन हर दिन योग हर युवा संकल्प के प्रेरणादायक नारों के साथ हुआ।#Yoga #YogaLife #YogaDaily #YogaPractice #YogaLover #YogaJourney #YogaForLife #YogaMotivation #SafalYuvaMandal #सफलयुवामंडल #TeamSafalYuva #SafalYuvaPower #SafalYuvaMission #SafalYuvaSeva #SafalYuvaForChange #SafalYuvaInAction #SafalYuvaWorks #SafalYuvaLeads #योग #योगाभ्यास #स्वस्थभारत #योगकेसाथ #योगदिवस #योगसेनिरोग #योगमयभारत #अंतरराष्ट्रीययोगदिवस #युवामंडल #महिलामंडल #मंडलसेवा #मंडलकार्यक्रम #समाजसेवा #ग्रामविकास #जनसेवा #हमारामंडल #मंडलकीशान #एकतामेंबल

Scroll to Top