Uncategorized

Uncategorized

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत थाटीपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

ग्वालियर, 8 दिसंबरमहिला एवं बाल विकास विभाग, ग्वालियर तथा सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट के संयुक्त तत्वाधान में भारत सरकार के बाल विवाह मुक्त भारत के 100 दिवसीय अभियान के अंतर्गत आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, थाटीपुर मुरार में एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में छात्राओं एवं स्टाफ को बाल विवाह के दुष्परिणाम, संबंधित कानूनी प्रावधानों एवं समाज पर इसके दूरगामी प्रभावों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। इसके पश्चात सभी उपस्थितों को बाल विवाह मुक्त भारत बनाने की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य श्री राजीव कुमार ने बाल विवाह उन्मूलन की दिशा में चल रहे प्रयासों को अत्यंत आवश्यक बताते हुए छात्राओं को बाल विवाह से जुड़े जोखिमों और रोकथाम के उपायों के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने स्वयं सभी बच्चों को शपथ भी दिलाई।महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से श्री संदीप श्रीवास्तव ने बाल विवाह रोकथाम में परिवार, विद्यालय और समुदाय की संयुक्त भूमिका पर प्रकाश डालते हुए महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।कार्यक्रम का संचालन सफल युवा मंडल के अध्यक्ष श्री अरविंद कुशवाह द्वारा किया गया। उन्होंने सभी बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के उपयोग और महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की और बताया कि किसी भी संकट अथवा शोषण की स्थिति में यह हेल्पलाइन बच्चों के लिए त्वरित सहायता उपलब्ध कराती है।विद्यालय परिवार से श्रीमती संगीता शर्मा, श्रीमती अंजू श्रीवास्तव सहित समस्त शिक्षक और स्टाफ उपस्थित रहे एवं अपनी सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम को सफल बनाया।यह जागरूकता कार्यक्रम बाल विवाह की रोकथाम तथा समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक सशक्त कदम सिद्ध होगा।

Uncategorized

राष्ट्रीय गृहिणी दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

3 नवंबर ग्वालियर, आमखो सोजना को राष्ट्रीय गृहिणी दिवस के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सपना सोनी सेक्रेटरी, सेंटर फॉर इंटेग्रेटेड डेवलपमेंट संस्था रहीं। उन्होंने कहा कि गृहिणियाँ समाज की सच्ची शक्ति हैं, जो न केवल परिवार को संभालती हैं बल्कि समाज को दिशा देने में भी अहम भूमिका निभाती हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता राधे गोविंद स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष खुशी अरविन्द कुशवाह ने की। उन्होंने कहा कि “हर गृहिणी अपने कर्म, धैर्य और संस्कारों से परिवार को मजबूत बनाती है। हमें ऐसे दिवसों के माध्यम से उनकी मेहनत और समर्पण को सम्मान देना चाहिए।”कार्यक्रम का संचालन सफल युवा मंडल के अध्यक्ष अरविन्द कुशवाह ने किया। उन्होंने कहा कि “गृहिणी दिवस केवल एक दिन का उत्सव नहीं, बल्कि उन सभी महिलाओं के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर है जो बिना थके पूरे परिवार का आधार बनती हैं। उनका योगदान समाज के हर क्षेत्र में प्रेरणा का स्रोत है।साथ ही उन्होंने पौधारोपण के महत्व पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि “प्रकृति की सेवा और परिवार की सेवा, दोनों एक समान पुण्य कार्य हैं।”इस अवसर पर राजेन्द्र सोनी प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सेंटर फॉर इंटेग्रेटेड डेवलपमेंट संस्था नवीन अग्रवाल अकाउंटेंट सेंटर फॉर इंटेग्रेटेड डेवलपमेंट संस्था विनोद कुशवाह आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया।

Uncategorized

झण्डा का पुरा के झरनेश्वर महादेव मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा के अवसर पर हुआ पौधारोपण

ग्वालियर, 24 अगस्त। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत मेरा युवा भारत, ग्वालियर से सम्बद्ध सफल युवा मण्डल द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत प्राचीन झरनेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पौधारोपण किया गया। यह कार्यक्रम श्रीमद्भागवत कथा के पावन अवसर पर आयोजित हुआ, जो श्रीमद्भागवत कथा आगामी 1 सितम्बर तक निरंतर जारी रहेगी।मुख्‍य अतिथि के रूप में कथा वाचक पं. बृजेश शास्त्री जी के सानिध्य में श्रद्धालुओं ने पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सफल युवा मण्डल के अध्यक्ष अरविन्द कुशवाह ने कहा कि “वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं, हर व्यक्ति को अपने परिवार की तरह प्रकृति की देखभाल करनी चाहिए, तभी आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण मिल सकेगा।”कार्यक्रम की अध्‍यक्षता सी.आई.डी. संस्था के अध्यक्ष उमेश वशिष्ठ ने कहा कि इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “ऐसे अभियान ही समाज में हरित चेतना जगाते हैं और सामूहिक प्रयासों से ही पर्यावरण संरक्षण संभव है।”इस अवसर पर इन्‍होनें विशेष योगदान दिया महेन्द्र सिंह, प्रवीण कुशवाह, योगेश, जितेन्द्र, अमन, गोलू, चतुर सिंह और सूरज सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों में वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता फैलाना, प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी का भाव जगाना और समाज को हरित व स्वच्छ वातावरण की ओर प्रेरित करना है।

Uncategorized

राष्ट्रीय खेल दिवस पर सफल युवा मंडल ने खेलकूद प्रतियोगिताओं से युवाओं में जगाई खेल भावना”

ग्वालियर, 29 अगस्त। राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेरा युवा भारत ग्वालियर से संबद्ध सफल युवा मंडल ने खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। मुख्य अतिथि डॉ. विजय गुप्ता संस्थापक, सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट ने कहा कि खेल जीवन की सच्ची शिक्षा हैं, जो अनुशासन, परिश्रम और आत्मविश्वास सिखाते हैं।विशिष्ट अतिथि उमेश वशिष्ठ रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता खुशी कुशवाह अध्यक्ष, राधा गोविंद स्वयं सहायता समूह ने की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस हमें याद दिलाता है कि खेल केवल जीत का साधन नहीं बल्कि राष्ट्रप्रेम की पाठशाला है। मेजर ध्यानचंद जी ने दिखाया कि खेल से हम जीवन में भी विजेता बन सकते हैं।कार्यक्रम का संचालन सफल युवा मंडल अध्यक्ष अरविंद कुशवाह ने किया तथा व्यवस्थापक निखिल कुशवाह पूर्व नेशनल यूथ वालंटियर द्वारा की गई।प्रतियोगिताएँ व परिणाम: रस्साकसी पुरुष वर्ग में विजेता– बृजेश पाल व टीम, उपविजेता– अमन कुशवाहा व टीम। महिला वर्ग में विजेता– मुस्कान गुर्जर व टीम, उपविजेता– संध्या बघेल व टीम। गोला फेंक पुरुष वर्ग में प्रथम– विशाल कुशवाहा, द्वितीय– नरेंद्र बघेल, तृतीय– अमन कुशवाहा रहे। महिला वर्ग में प्रथम– संध्या बघेल, द्वितीय– पूनम कुशवाहा, तृतीय– मोहिनी पाल रहीं।इस अवसर पर मयूर गौतम प्राचार्य, श्री गोपाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, राहुल गुर्जर सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, युवा और विद्यार्थी उपस्थित रहे। यह आयोजन युवाओं में खेल भावना, टीमवर्क और राष्ट्रप्रेम की प्रेरणा देने वाला साबित हुआ। #SevaPakhwada #MyBharat #NehruYuvaKendra #YouthForNation सशक्तयुवा #SakshamYuva #जनसेवा #JanSeva स्वच्छ_भारत #CleanIndia #YouthPower #YuvaShakti सेवा_भव #SevaBhav #Rashtraseva #NationService युवा_सशक्तिकरण #YouthEmpowerment #DigitalIndiaYouth #SkillIndia जनकल्याण #PublicWelfare #HaritBharatAbhiyan #GreenIndia राष्ट्र_सेवा #NationFirst #YouthActionNow #ChangeMakersIndia सफलयुवामंडल #SaphalYuvaMandal #VolunteerIndia #YouthEngagement नवभारत_निर्माण #NewIndiaMission #ServiceToSociety #SocialImpact युवा_सेवा #YuvaSeva #CommunityService #SevaAbhiyan SevaForAll #सेवा_अभियान #CleanIndiaMission #SocialResponsibility SocialGood #सामाजिक_सेवा #YouthDevelopment #SkillUpIndia DigitalYouth #समाज_सेवा #YouthForChange #ResponsibleYouth SevaWithPassion #सेवा_प्रेरणा #IndiaRising #NationBuilders CommunityImpact #SevaMovement #YouthInitiative #YuvaShakti2025 ServeWithHeart #सेवा_समर्पण #SustainableIndia EcoFriendlyYouth HaritBharat #CleanEnvironment #EcoSeva #YuvaSahyog GreenMission #EnvironmentAwareness #SocialInnovation #SevaForNation EmpoweredYouth #YuvaUdyam #SocialLeadership #YouthLeaders YouthVolunteer #IndiaCares #SwachhtaPakhwada #CleanlinessDrive SevaForAll #HaritMission #YouthMission #SevaSamarpan YuvaSevak #CommunityLeaders #RashtriyaSeva #NationServiceDaySocialResponsibilityDrive #YouthEngagement2025 #SevaDrive #MyIndiaMyPride VolunteerMovement #SevaForSociety #EcoFriendlyMission #YuvaSaksham SwachhBharat #GreenIndiaDrive #YouthAction #SocialGoodIndia YouthForDevelopment #SkillIndiaMission #DigitalYuva #HaritAbhiyan RisingIndia #SevaWithLove #CommunityImpact2025 #SocialResponsibilityYouth YuvaShaktiAbhiyan #NationFirstAlways #ServiceWithHeart #MyBharatSeva CleanAndGreen #SevaInAction #YuvaPower #SustainableDevelopmentYouth SocialChange #YouthEngaged #SevaForFuture #ResponsibleCitizen SevaCulture #CommunityCare #GreenIndiaMission #YuvaSaksharta

Uncategorized

कैबिनेट खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया जी का ग्वालियर एयरपोर्ट पर भव्य एवं गरिमामयी स्वागत

ग्वालियर, 30 अगस्त 2025।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत मेरा युवा भारत ग्वालियर द्वारा आज भारत सरकार के कैबिनेट खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया जी का ग्वालियर एयरपोर्ट पर भव्य एवं गरिमामयी स्वागत किया गया।इस अवसर पर ग्वालियर के सांसद भरत सिंह कुशवाह, मेरा युवा भारत ग्वालियर के जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू, अकाउंटेंट दिलीप सुमन, सफल युवा मंडल के अध्यक्ष एवं पूर्व एन.वाई.वी. अरविंद कुशवाहा, राधा गोविंद स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष खुशी कुशवाह ने माननीय केंद्रीय मंत्री जी को माय भारत का बैच पहना कर स्वागत किया , चमन, विशाल, पूर्व एन.वाई.वी. निखिल, सोनू सहित अनेक युवा उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे।डॉ. मांडविया जी ने अपने संदेश में कहा कि संसद जी द्वारा युवा खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मेरा युवा भारत को सक्रिय सहयोग करना है और अधिक से अधिक युवाओं को खेलों से जोड़ना है।इस अवसर पर पूर्व एन.वाई.वी. अरविंद कुशवाह ने कहा कि माय भारत की यह पहल युवाओं में देशभक्ति, कौशल विकास और समाज सेवा की भावना जागृत कर रही है।

Uncategorized

योग्यता व्यक्ति का परिचय कराती है – नायब तहसीलदार नवल किशोर

ग्वालियर, 05 सितम्बर 2025 शिक्षक दिवस के अवसर पर श्रीमंत माधवराव सिंधिया साइंस कॉलेज, चेतकपुरी ग्वालियर में जिला प्रशासन द्वारा संचालित यूपीएससी एवं एमपीपीएससी की निःशुल्क कोचिंग क्लासेस में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार नवल किशोर दादोरिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि योग्यता ही व्यक्ति का सच्चा परिचय कराती है। जीवन की शुरुआती परेशानियों से घबराना नहीं चाहिए, हिम्मत और निरंतर प्रयास से कठिन रास्ते भी आसान हो जाते हैं। उन्होंने अपने जीवन अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों से नियमित अध्ययन, शिक्षकों पर विश्वास और दूसरों की मदद करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर सहायक संचालक राजू सिंह कुशवाह ने एक प्रेरक कहानी के माध्यम से गुरू की महत्ता को रेखांकित किया।वहीं सफल युवा मंडल के अध्यक्ष अरविंद कुशवाहा ने कहा कि हमें आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास करना चाहिए। शिक्षकों का आशीर्वाद मिलकर वे अपने जीवन को सक्षम और सफल बना सकते हैं। और शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को पेन और डायरी व नायब तहसीलदार नवल किशोर दादोरिया को पेन डायरी और पौधा देकर सम्मानित किया और एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम का संचालन छात्र सतीश परिहार एवं छात्रा आयुषी अग्रवाल ने किया। छात्रों ने शिक्षकों को पेन भेंट कर सम्मानित किया तथा अंत में सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक विष्णु योगी, ब्रजकिशोर प्रजापति, मुकेश शर्मा, उमेश चौधरी, उपेन्द्र मावई, शिखा अग्रवाल एवं प्रगति शाक्य सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि ग्वालियर कलेक्टर रूचिका चौहान के मार्गदर्शन, नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार एवं आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर परीक्षित भारती के सहयोग से निःशुल्क कोचिंग क्लासेस निरंतर संचालित हो रही हैं, जहाँ अनुभवी अधिकारी एवं विषय विशेषज्ञ विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं। कार्यक्रम का आयोजन आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा एवं सफल युवा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

Uncategorized

बाल विवाह उन्मूलन एवं स्वच्छता : बच्चों ने लिया सामूहिक संकल्प

ग्वालियर, 10 सितंबरमहिला एवं बाल विकास ग्वालियर तथा सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय माध्यमिक विद्यालय, हुकमगढ़ में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सफल युवा मंडल के अध्यक्ष अरविंद कुशवाहा द्वारा किया गया। उन्होंने बच्चों को बाल विवाह से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी विस्तार से दी और बाल विवाह मुक्त समाज बनाने का संकल्प दिलवाया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप पेन पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए। इस अवसर पर बच्चों को स्वच्छता का महत्व भी समझाया गया और विद्यालय, घर व गांव को स्वच्छ रखने का सामूहिक संकल्प कराया गया। इस अभियान का उद्देश्य समाज में यह संदेश फैलाना है कि बाल विवाह न केवल बच्चों के अधिकारों का हनन है, बल्कि उनके भविष्य और शिक्षा में भी बाधा है। अभियान से जुड़कर बच्चों और ग्रामीणों ने यह प्रण किया कि वे अपने गांव को न केवल बाल विवाह मुक्त बल्कि स्वच्छ और शिक्षित समाज का आदर्श उदाहरण बनाएंगे।इस अवसर पर विद्यालय से उपस्थित विजय सिंह बंजारा सहायक शिक्षक एवं स्कूल स्टाफ आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Uncategorized

सफल युवा मंडल ने हाई स्कूल तिघरा में मोदी जी के जन्मदिवस पर पौधरोपण, स्वच्छता एवं नशामुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया

विद्यार्थियों को दिलाई स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ, क्विज़ प्रतियोगिता में विजेताओं को किया सम्मानित ग्वालियर, 17 सितम्बर। शासकीय हाई स्कूल तिघरा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सफल युवा मंडल के तत्वावधान में पौधरोपण एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कृष्णपाल सिंह कुशवाह पुत्र श्री नारायण सिंह कुशवाहा कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन ने जिन्होंने विद्यार्थियों को नशामुक्ति का संदेश देते हुए कहा कि “नशा छोड़ो, शिक्षा जोड़ो – यही है स्वस्थ, स्वच्छ और सशक्त भारत की दिशा।” विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सभ्यता मिश्रा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और छात्रों को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता का महत्व बताते हुए हरित भारत का संकल्प दिलाया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सीआईडी संस्था की सदस्य एवं राधेगोविंद स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती खुशी अरविन्द कुशवाह रहीं । कार्यक्रम में पर्यावरण एवं नशामुक्ति से जुड़े प्रश्नों पर आधारित क्विज़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सही उत्तर देने वाले छात्रों को मंच से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया इन्होंने जीता पुरस्कार ईशा बघेल पूजा कुशवाहा अंशुल कुशवाहा अजय कुशवाहा सपना कुशवाहा, जिससे बच्चों में जागरूकता और उत्साह दोनों का संचार हुआ। इस अवसर पर समाजसेवी श्री कृष्णकांत कुशवाह ने शिक्षा, पर्यावरण और नशामुक्ति पर प्रेरक विचार साझा किए। कार्यक्रम का संचालन सफल युवा मंडल के अध्यक्ष श्री अरविन्द कुशवाह ने किया और विद्यार्थियों को अनुशासन एवं लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया। विद्यालय स्टाफ शिक्षक मंजू यादव नीतू शर्मा राजकुमारी इंदौलिया वंदना गुप्ता एवं सफल युवा मंडल के सदस्य अमन, चमन, योगेश और अभिषेक की उपस्थिति और सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। #SevaPakhwada #MyBharat #NehruYuvaKendra #YouthForNation सशक्तयुवा #SakshamYuva #जनसेवा #JanSeva स्वच्छ_भारत #CleanIndia #YouthPower #YuvaShakti सेवा_भव #SevaBhav #Rashtraseva #NationService युवा_सशक्तिकरण #YouthEmpowerment #DigitalIndiaYouth #SkillIndia जनकल्याण #PublicWelfare #HaritBharatAbhiyan #GreenIndia राष्ट्र_सेवा #NationFirst #YouthActionNow #ChangeMakersIndia सफलयुवामंडल #SaphalYuvaMandal #VolunteerIndia #YouthEngagement नवभारत_निर्माण #NewIndiaMission #ServiceToSociety #SocialImpact युवा_सेवा #YuvaSeva #CommunityService #SevaAbhiyan SevaForAll #सेवा_अभियान #CleanIndiaMission #SocialResponsibility SocialGood #सामाजिक_सेवा #YouthDevelopment #SkillUpIndia DigitalYouth #समाज_सेवा #YouthForChange #ResponsibleYouth SevaWithPassion #सेवा_प्रेरणा #IndiaRising #NationBuilders CommunityImpact #SevaMovement #YouthInitiative #YuvaShakti2025 ServeWithHeart #सेवा_समर्पण #SustainableIndia EcoFriendlyYouth HaritBharat #CleanEnvironment #EcoSeva #YuvaSahyog GreenMission #EnvironmentAwareness #SocialInnovation #SevaForNation EmpoweredYouth #YuvaUdyam #SocialLeadership #YouthLeaders YouthVolunteer #IndiaCares #SwachhtaPakhwada #CleanlinessDrive SevaForAll #HaritMission #YouthMission #SevaSamarpan YuvaSevak #CommunityLeaders #RashtriyaSeva #NationServiceDaySocialResponsibilityDrive #YouthEngagement2025 #SevaDrive #MyIndiaMyPride VolunteerMovement #SevaForSociety #EcoFriendlyMission #YuvaSaksham SwachhBharat #GreenIndiaDrive #YouthAction #SocialGoodIndia YouthForDevelopment #SkillIndiaMission #DigitalYuva #HaritAbhiyan RisingIndia #SevaWithLove #CommunityImpact2025 #SocialResponsibilityYouth YuvaShaktiAbhiyan #NationFirstAlways #ServiceWithHeart #MyBharatSeva CleanAndGreen #SevaInAction #YuvaPower #SustainableDevelopmentYouth SocialChange #YouthEngaged #SevaForFuture #ResponsibleCitizen SevaCulture #CommunityCare #GreenIndiaMission #YuvaSaksharta

Uncategorized

ग्वालियर में शासकीय हाई स्कूल नयागांव ने लिया बाल विवाह उन्मूलन का संकल्प

ग्वालियर, 19 सितंबर।शासकीय हाई स्कूल नयागांव में महिला बाल विकास ग्वालियर एवं सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट के संयुक्त तत्वावधान में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान पर संगोष्ठी आयोजित की गई और उपस्थित सभी को बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम का संचालन सफल युवा मंडल की अध्यक्ष अरविंद कुशवाहा ने किया और उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों और अतिथियों को बाल विवाह समाप्त करने की शपथ भी दिलाई। उनकी प्रेरक शैली और स्पष्ट विचारों ने सभी को जागरूकता एवं सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश दिया।विद्यालय की प्राचार्य अंजू बिरला ने कहा कि शिक्षित समाज ही बाल विवाह मुक्त भारत का मार्ग प्रशस्त कर सकता है। उन्होंने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों को इस अभियान में सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया तथा बताया कि निरंतर जागरूकता और सामूहिक प्रयास से ही यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।संगोष्ठी में विद्यालय की शिक्षिकाएं श्रीमती शशि, दीपा, सुनीता सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। #SevaPakhwada #MyBharat #NehruYuvaKendra #YouthForNation सशक्तयुवा #SakshamYuva #जनसेवा #JanSeva स्वच्छ_भारत #CleanIndia #YouthPower #YuvaShakti सेवा_भव #SevaBhav #Rashtraseva #NationService युवा_सशक्तिकरण #YouthEmpowerment #DigitalIndiaYouth #SkillIndia जनकल्याण #PublicWelfare #HaritBharatAbhiyan #GreenIndia राष्ट्र_सेवा #NationFirst #YouthActionNow #ChangeMakersIndia सफलयुवामंडल #SaphalYuvaMandal #VolunteerIndia #YouthEngagement नवभारत_निर्माण #NewIndiaMission #ServiceToSociety #SocialImpact युवा_सेवा #YuvaSeva #CommunityService #SevaAbhiyan SevaForAll #सेवा_अभियान #CleanIndiaMission #SocialResponsibility SocialGood #सामाजिक_सेवा #YouthDevelopment #SkillUpIndia DigitalYouth #समाज_सेवा #YouthForChange #ResponsibleYouth SevaWithPassion #सेवा_प्रेरणा #IndiaRising #NationBuilders CommunityImpact #SevaMovement #YouthInitiative #YuvaShakti2025 ServeWithHeart #सेवा_समर्पण #SustainableIndia EcoFriendlyYouth HaritBharat #CleanEnvironment #EcoSeva #YuvaSahyog GreenMission #EnvironmentAwareness #SocialInnovation #SevaForNation EmpoweredYouth #YuvaUdyam #SocialLeadership #YouthLeaders YouthVolunteer #IndiaCares #SwachhtaPakhwada #CleanlinessDrive SevaForAll #HaritMission #YouthMission #SevaSamarpan YuvaSevak #CommunityLeaders #RashtriyaSeva #NationServiceDaySocialResponsibilityDrive #YouthEngagement2025 #SevaDrive #MyIndiaMyPride VolunteerMovement #SevaForSociety #EcoFriendlyMission #YuvaSaksham SwachhBharat #GreenIndiaDrive #YouthAction #SocialGoodIndia YouthForDevelopment #SkillIndiaMission #DigitalYuva #HaritAbhiyan RisingIndia #SevaWithLove #CommunityImpact2025 #SocialResponsibilityYouth YuvaShaktiAbhiyan #NationFirstAlways #ServiceWithHeart #MyBharatSeva CleanAndGreen #SevaInAction #YuvaPower #SustainableDevelopmentYouth SocialChange #YouthEngaged #SevaForFuture #ResponsibleCitizen SevaCulture #CommunityCare #GreenIndiaMission #YuvaSaksharta

Uncategorized

सफल युवा मंडल ने मनाया सेवा पखवाड़ा : रेलवे स्टेशन के पास चला स्वच्छता अभियान

ग्वालियर 21 सितंबर, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद ग्वालियर से संबंध सफल युवा मंडल ने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पास स्वच्छता अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी महेंद्र सिंह ने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि जीवनशैली है। हमें अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ रखकर आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और स्वस्थ भारत का संदेश देना चाहिए।कार्यक्रम का संचालन सफल युवा मंडल के अध्यक्ष अरविंद कुशवाहा ने किया। उन्होंने सेवा पखवाड़ा की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि सफाई केवल एक दिन का कार्य नहीं है, इसे हम सभी को अपनी आदत बनाना होगा। समाज तभी विकसित होगा जब हम स्वच्छता को अपनी प्राथमिकता बनाएंगे।इस अवसर पर अभिषेक श्रीवास सुपरवाइजर, अमन कुशवाह, गोलू कुमार, योगेश सिंह, चमन सिंह, जितेंद्र सहित अन्य युवा सदस्य उपस्थित रहे और अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।सफल युवा मंडल का यह प्रयास स्वच्छ भारत मिशन को नई ऊर्जा प्रदान करता है और युवाओं के समाजसेवी भाव को सशक्त करता है। #SevaPakhwada #MyBharat #NehruYuvaKendra #YouthForNation सशक्तयुवा #SakshamYuva #जनसेवा #JanSeva स्वच्छ_भारत #CleanIndia #YouthPower #YuvaShakti सेवा_भव #SevaBhav #Rashtraseva #NationService युवा_सशक्तिकरण #YouthEmpowerment #DigitalIndiaYouth #SkillIndia जनकल्याण #PublicWelfare #HaritBharatAbhiyan #GreenIndia राष्ट्र_सेवा #NationFirst #YouthActionNow #ChangeMakersIndia सफलयुवामंडल #SaphalYuvaMandal #VolunteerIndia #YouthEngagement नवभारत_निर्माण #NewIndiaMission #ServiceToSociety #SocialImpact युवा_सेवा #YuvaSeva #CommunityService #SevaAbhiyan SevaForAll #सेवा_अभियान #CleanIndiaMission #SocialResponsibility SocialGood #सामाजिक_सेवा #YouthDevelopment #SkillUpIndia DigitalYouth #समाज_सेवा #YouthForChange #ResponsibleYouth SevaWithPassion #सेवा_प्रेरणा #IndiaRising #NationBuilders CommunityImpact #SevaMovement #YouthInitiative #YuvaShakti2025 ServeWithHeart #सेवा_समर्पण #SustainableIndia EcoFriendlyYouth HaritBharat #CleanEnvironment #EcoSeva #YuvaSahyog GreenMission #EnvironmentAwareness #SocialInnovation #SevaForNation EmpoweredYouth #YuvaUdyam #SocialLeadership #YouthLeaders YouthVolunteer #IndiaCares #SwachhtaPakhwada #CleanlinessDrive SevaForAll #HaritMission #YouthMission #SevaSamarpan YuvaSevak #CommunityLeaders #RashtriyaSeva #NationServiceDaySocialResponsibilityDrive #YouthEngagement2025 #SevaDrive #MyIndiaMyPride VolunteerMovement #SevaForSociety #EcoFriendlyMission #YuvaSaksham SwachhBharat #GreenIndiaDrive #YouthAction #SocialGoodIndia YouthForDevelopment #SkillIndiaMission #DigitalYuva #HaritAbhiyan RisingIndia #SevaWithLove #CommunityImpact2025 #SocialResponsibilityYouth YuvaShaktiAbhiyan #NationFirstAlways #ServiceWithHeart #MyBharatSeva CleanAndGreen #SevaInAction #YuvaPower #SustainableDevelopmentYouth SocialChange #YouthEngaged #SevaForFuture #ResponsibleCitizen SevaCulture #CommunityCare #GreenIndiaMission #YuvaSaksharta

Scroll to Top