Uncategorized

Uncategorized

सफल युवा मंडल के सहयोग से शासकीय हाई स्‍कूल तिघरा में साइकिल वितरण, तिरंगा रैली एवं पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिघरा में साइकिल वितरण, तिरंगा रैली एवं पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न ग्वालियर, 12 अगस्त मंगलवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिघरा में आज युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत मेरा युवा भारत एवं मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद से सम्बद्ध सफल युवा मंडल द्वारा हर घर तिरंगा अभियान पर रैली व एक पेड़ मां के नाम पर पौधारोपण और स्कूल द्वारा साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राकेश सिंह मंडल महामंत्री, तथा अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या सभ्यता मिश्रा ने की। संचालन सफल युवा मंडल के अध्यक्ष अरविन्द कुशवाह द्वारा किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत और अनुशासन की सीख देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ अच्छा चरित्र और मजबूत संकल्प ही सफलता का असली आधार है आपका आज का हर छोटा प्रयास कल एक बड़े बदलाव की नींव रखेगा, इसलिए कभी हार न मानें और अपने लक्ष्य की ओर निरंतर बढ़ते रहें।”इस अवसर पर मुख्य अतिथि राकेश ने विद्यार्थियों को देशप्रेम और शिक्षा के महत्व पर प्रेरणादायी विचार साझा किए। प्राचार्या सभ्यता मिश्रा ने विद्यालय की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया।विद्यालय स्टाफ में सुशील कुमार शुक्ला, अटल मिश्रा, नीतू सिंह, वंदना मैडम सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। रैली में विद्यार्थियों ने देशभक्ति के नारों से वातावरण गुंजायमान किया और पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम की सफलता में चमन, बलवीर, जितेन्द्र, जसवंत का विशेष योगदान रहा।

Uncategorized

“सफल युवा मंडल द्वारा दिव्यांगजन सशक्तिकरण और नशामुक्ति पर संगोष्ठी”

ग्वालियर 8 अगस्त, सफल युवा मंडल द्वारा सफल युवा मंडल कार्यालय, बापू भवन, झंडा का पुरा में दिव्यांगजन सशक्तिकरण और नशमुक्ति पर संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व बीज मंडल अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह यादव ने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न हिस्सा हैं और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिक्षा, रोजगार एवं समान अवसर प्रदान करना सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि समाज में समावेशिता तभी संभव है जब हम दिव्यांगजनों को सम्मान और सहयोग दें इसके साथ ही पूर्व सरपंच भारत सिंह गुर्जर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, इन्होने नशामुक्ति पर जोर देते हुए कहा कि नशा व्यक्ति, परिवार और समाज—तीनों के लिए विनाशकारी है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष अरविंद कुशवाह द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन कर रहे अध्यक्ष श्री अरविंद कुशवाह ने कहा कि दिव्यांग सशक्तिकरण और नशामुक्ति दोनों ही सामाजिक विकास के महत्वपूर्ण पहलू हैं और इनके लिए जागरूकता फैलाना हम सबकी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम को सफल बनाने में सफल युवा मंडल के सदस्य गोलू, भागचंद यादव, चमन, अमन, बलराम, बलवीर, योगेश एवं जीतेन्द्र का विशेष योगदान रहा।

Uncategorized

“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत सफल युवा मंडल का कार्यक्रम संपन्न

ग्वालियर, 5 अगस्त। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत मेरा युवा भारत (MY Bharat) व जन अभियान परिषद ग्‍वालियर से संबंध सफल युवा मंडल द्वारा लक्ष्मीगंज के पास स्थित लेडिस पार्क ग्वालियर में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय श्री कृष्ण पाल सिंह कुशवाह सुपुत्र कैबिनेट मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह जी ने उपस्थित होकर कहा कि हमें अपने आसपास में पेड़ जरूर लगाना चाहिए ।कार्यक्रम का संचालन सफल युवा मंडल के अध्यक्ष श्री अरविंद कुशवाहा द्वारा किया गया। इस दौरान संगठन के सदस्य एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।मुख्य रूप से उपस्थित रहे:रामअवतार कुशवाह, प्रवीण कुशवाह, महेंद्र कुशवाह, विवेक कुशवाह, राजवीर सिंह, नरेंद्र कुशवाह, भारत सिंह कुशवाह, गोलू कुशवाह, उपेंद्र तोमर सहित अन्य सम्मानित सदस्य। सफल युवा मंडल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं जनजागरूकता को बढ़ावा देना है। संगठन ने संकल्प लिया कि हर नागरिक अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएगा और उसका संरक्षण करेगा। MissionGreen #EkPedMaaKeNaam #MYBharat #SafalYuvaMandal

Uncategorized

सफल युवा मंडल के 6 वर्ष पूरे होने पर किया पौधारोपण

ग्वालियर 31 जुलाई । मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद ग्वालियर से संबंध सफल युवा मंडल द्वारा बापू पार्क में सफल युवा मंडल ने अपना छठवां स्थापना दिवस वृक्षारोपण के साथ मनाया। इस अवसर पर समाज में पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता का संदेश देने हेतु सामूहिक रूप से वृक्षारोपण किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सिखा चौबे सहायक ब्लॉक प्रबंधक, घाटीगांव, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती खुशी कुशवाह अध्यक्ष राधेगोविंद स्वयं सहायता समूह, नीलम सिंह मैनेजर अटल सीएलएफ एवं कार्यक्रम में बिंदेश्वरी, कविता,ओमवती,सरोज, केशकली,नीतू , मनीषा, उमा उपस्थित रही सभी पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण कर प्रकृति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया।कार्यक्रम का संचालन सफल युवा मंडल के अध्यक्ष श्री अरविंद कुशवाह ने किया और कहा वृक्षारोपण केवल पर्यावरण बचाने का कार्य नहीं, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ जीवन का उपहार है। हर नागरिक को हर वर्ष एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और उसकी सेवा करनी चाहिए।उन्होंने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बधाई दी।

Uncategorized

एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण संपन्न

ग्वालियर, 1 अगस्तयुवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत मेरा युवा भारत (MY Bharat) से संबद्ध सफल युवा मंडल द्वारा पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय (साइंस कॉलेज), ग्वालियर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. बी.पी.एस. जादौन ने कहा कि पेड़ लगाना सिर्फ हमारा कर्तव्य नहीं बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवनदान है। प्रत्येक नागरिक को इस दिशा में अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। विशिष्ट अतिथि एवं कार्यक्रम अध्यक्ष राजू कुशवाह, संचालक आधुनिक नालंदा निशुल्क MPPSC कोचिंग, ने अपने संबोधन में कहा कि हर व्यक्ति यदि एक पौधा लगाए और उसकी देखरेख का संकल्प ले, तो हम पर्यावरण संरक्षण में बड़ा योगदान दे सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन सफल युवा मंडल के अध्यक्ष अरविंद कुशवाह ने किया। उन्होंने पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण और वृक्षों की देखभाल का शपथ दिलाई।साथ ही उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर एक पौधा लगाकर यह संदेश दिया कि जीवन के हर खास दिन को हरियाली के नाम किया जाए। इस अवसर पर डॉ. सीमा शर्मा, एस.एस. सेंगर, आर.के. खरे, डी.पी. शर्मा, अनीश पांडे, गरिमा शर्मा, सुनील शर्मा, रामपाल सिंह और चमन कुशवाह सहित कई गणमान्य नागरिक एवं शिक्षाविद उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पौधे रोपे और हरियाली बचाने का संकल्प लिया। सफल युवा मंडल का उद्देश्य ऐसे अभियानों के माध्यम से समाज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोगों को हरित भविष्य के लिए प्रेरित करना है।

Uncategorized

“दिव्यांगजन समाज की मुख्यधारा में जुड़ें, यही हमारा उद्देश्य है।” – अरविंद कुशवाह

दिव्यांग जन जागरूकता पर बैठक आयोजित सफल युवा मंडल के तत्वावधान में दिव्यांग जन जागरूकता कार्यक्रम को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बाल कल्याण समिति के समस्त पदाधिकारी एवं स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन मंडल अध्यक्ष श्री अरविंद कुशवाह जी ने किया। उन्होंने कहा – “दिव्यांगजन समाज की मुख्यधारा में जुड़ें, यही हमारा उद्देश्य है।” बैठक में दिव्यांगजनों के लिए संचालित योजनाएं, जागरूकता अभियान और विशेष सहायता शिविर आयोजित करने पर चर्चा हुई। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री सोमेश महंत, कार्यक्रम में उपस्थित बाल कल्याण समिति के सदस्य अंजू भदोरिया रश्मि त्रिपाठी संतोष कुमार शर्मा मनीष शर्मा चरण सिंह ऋतिक बाथम सीआईडी संस्था से राजेंद्र सोनी, प्रवीण कुशवाहा चमन जितेंद्र योगेश आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया सफल युवा मंडल ने गांव-गांव तक पहुँच बनाकर जरूरतमंदों को योजनाओं से जोड़ने का संकल्प लिया।

Uncategorized

अख़बारी झरोखा – सफल युवा मण्डल की समाजसेवी गतिविधियों की एक झलक

सफल युवा मण्डल द्वारा “अख़बारी झरोखा” एक ऐसा सूचना माध्यम है, जो मण्डल की रचनात्मक गतिविधियों, समाजसेवा के कार्यों और जनहित से जुड़ी पहलों को उजागर करता है। यह पहल मण्डल के उस संकल्प का प्रतीक है, जिसके अंतर्गत युवाओं को सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक और प्रेरित किया जाता है। मण्डल द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, स्वरोजगार और जल संरक्षण जैसे अनेक क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। समय-समय पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान अभियान, योग शिविर, साफ-सफाई एवं पौधारोपण जैसे कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज को जागरूक और स्वस्थ बनाने की दिशा में मण्डल निरंतर प्रयासरत है। ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन उपलब्ध कराने का कार्य भी मण्डल द्वारा किया गया है। इसके साथ ही डिजिटल जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को ऑनलाइन सेवाओं और सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सिलाई-कढ़ाई, मसाला निर्माण, कागज़ी बैग आदि के प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किए गए हैं। “अख़बारी झरोखा” के माध्यम से इन सभी गतिविधियों का दस्तावेजीकरण कर समाज के सामने सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत किया जाता है। यह न केवल सूचना का स्रोत है, बल्कि प्रेरणा का माध्यम भी है। इससे अन्य युवा संगठन भी प्रेरणा लेकर अपने क्षेत्र में सामाजिक उत्थान के कार्यों को आगे बढ़ा सकते हैं। सफल युवा मण्डल का यह प्रयास वास्तव में समाज में जागरूकता, भागीदारी और परिवर्तन की दिशा में एक सशक्त कदम है, जिसकी सराहना की जानी चाहिए।

Uncategorized

मध्य प्रदेश पुलिस थाना तिगरा क्षेत्र अंतर्गत, सफल युवा मंडल द्वारा “नशे से दूरी है जरूरी” जागरूकता अभियान का सफल आयोजन किया गया

नशे से दूरी है जरूरी – जागरूकता अभियान सफलतापूर्वक संपन्न ग्वालियर, 26-07-2025 मध्य प्रदेश पुलिस के निर्देशन में तथा थाना तिगरा क्षेत्र अंतर्गत, सफल युवा मंडल द्वारा “नशे से दूरी है जरूरी” जागरूकता अभियान का सफल आयोजन किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाना और युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से दूर रखना था। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों को नशे के हानिकारक परिणामों के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही सभी उपस्थित लोगों को नशा न करने एवं दूसरों को रोकने की शपथ दिलाई गई। सफल युवा मंडल के अध्यक्ष श्री अरविंद कुशवाह ने कहा,“युवाओं को नशे की लत से दूर रखना समाज के स्वस्थ भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। हम सब मिलकर ही नशा मुक्त भारत का सपना साकार कर सकते हैं।” इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, युवा और महिलाएं शामिल हुईं तथा नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया। विशेष सहयोग: मध्य प्रदेश पुलिस एवं स्थानीय जनसमुदायइस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महेन्द्र कुशवाह मंडल सचिव, नरेन्द्र कुशवाह विद्युत विभाग,नीलम कुशवाह अटल सीएलएफ मैनेजर व मास्टर सिआरपी ओडपुरा एवं बुककीपर ऑफ वीओ, खुशी कुशवाह राधेगोविंद स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष, आरती कुशवाह आंगनवाड़ी सहायिका, खाटू श्याम स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष गुड्डी गुर्जर, एवं सचिव ममता शर्मा, करोली माता स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष गीता कुशवाह एवं सचिव सुनीता कुशवाह, सती माता स्वयं सहायता समूह की सचिव लाली कुशवाह, वैष्णो देवी स्वयं सहायता समूह और शीतला माता स्वयं सहायता समूह एवं सभी स्वयं सहायता समूह के सदस्य, सफल युवा मंडल के सदस्य, स्थानीय ग्रामीण व युवा गोलू, चमन, राम, अमन, योगेश, जीतेन्द्र आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Uncategorized

सफल युवा मंडल द्वारा घाटीगांव के बरई सेक्‍टर में “नवांकुर सखी हरियाली यात्रा एवं पौधारोपण कार्यक्रम” का सफल आयोजन किया गया

ग्वालियर, 26 जुलाईमध्य प्रदेश जन अभियान परिषद ग्वालियर से सम्बद्ध सफल युवा मंडल द्वारा घाटीगांव के बरई सेक्‍टर में “नवांकुर सखी हरियाली यात्रा एवं पौधारोपण कार्यक्रम” का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया गया और प्रतिभागियों को पेड़ों के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। इस यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं एवं युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों को हरियाली और स्वच्छता का संदेश दिया गया तथा पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए कम से कम एक पौधा लगाने का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर सफल युवा मंडल के अध्यक्ष श्री अरविंद कुशवाह ने कहा, “पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं। आने वाली पीढ़ियों के लिए हरी-भरी धरती सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है।” कार्यक्रम में विशेष सहयोग स्थानीय जनसमुदाय का रहा। अंत में सभी ने पौधों की नियमित देखभाल करने का संकल्प लिया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महेन्द्र कुशवाह मंडल सचिव, नरेन्द्र कुशवाह विद्युत विभाग,नीलम कुशवाह अटल सीएलएफ मैनेजर व मास्टर सिआरपी ओडपुरा एवं बुककीपर ऑफ वीओ, खुशी कुशवाह राधेगोविंद स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष, आरती कुशवाह आंगनवाड़ी सहायिका, खाटू श्याम स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष गुड्डी गुर्जर, एवं सचिव ममता शर्मा, करोली माता स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष गीता कुशवाह एवं सचिव सुनीता कुशवाह, सती माता स्वयं सहायता समूह की सचिव लाली कुशवाह, वैष्णो देवी स्वयं सहायता समूह और शीतला माता स्वयं सहायता समूह एवं सभी स्वयं सहायता समूह के सदस्य, सफल युवा मंडल के सदस्य, स्थानीय ग्रामीण व युवा गोलू, चमन, राम, अमन, योगेश, जीतेन्द्र आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Uncategorized

कारगिल विजय दिवस को श्रद्धापूर्वक मनाया गया

ग्वालियर, 26 जुलाईस्थान कार्यालय सफल युवा मंडल पर नेहरू युवा केंद्र ग्वालियर से सम्बद्ध सफल युवा मंडल द्वारा कारगिल विजय दिवस को श्रद्धापूर्वक मनाया गया कार्यक्रम का संचालन एवं मार्गदर्शन सफल युवा मंडल के अध्यक्ष श्री अरविंद कुशवाह जी द्वारा किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित सभी लोगों ने कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर वीरों को नमन किया।इस अवसर पर श्री अरविंद कुशवाह जी ने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि कारगिल विजय दिवस हर वर्ष 26 जुलाई को मनाया जाता है, ताकि हम 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध में भारतीय सेना की वीरता, साहस और बलिदान को याद कर सकें।यह दिन हमें यह भी याद दिलाता है कि देश की सुरक्षा के लिए हमारे सैनिक किन कठिन परिस्थितियों में संघर्ष करते हैं, हम सबका कर्तव्य है कि हम उनके बलिदान को व्यर्थ न जाने दें और देश के प्रति अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाएं।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महेन्द्र कुशवाह मंडल सचिव, नरेन्द्र कुशवाह विद्युत विभाग,नीलम कुशवाह अटल सीएलएफ मैनेजर व मास्टर सिआरपी ओडपुरा एवं बुककीपर ऑफ वीओ, खुशी कुशवाह राधेगोविंद स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष, आरती कुशवाह आंगनवाड़ी सहायिका, खाटू श्याम स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष गुड्डी गुर्जर, एवं सचिव ममता शर्मा, करोली माता स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष गीता कुशवाह एवं सचिव सुनीता कुशवाह, सती माता स्वयं सहायता समूह की सचिव लाली कुशवाह, वैष्णो देवी स्वयं सहायता समूह और शीतला माता स्वयं सहायता समूह एवं सभी स्वयं सहायता समूह के सदस्य, सफल युवा मंडल के सदस्य, स्थानीय ग्रामीण व युवा गोलू, चमन, राम, अमन, योगेश, जीतेन्द्र आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Scroll to Top