बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत थाटीपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
ग्वालियर, 8 दिसंबरमहिला एवं बाल विकास विभाग, ग्वालियर तथा सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट के संयुक्त तत्वाधान में भारत सरकार के बाल विवाह मुक्त भारत के 100 दिवसीय अभियान के अंतर्गत आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, थाटीपुर मुरार में एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में छात्राओं एवं स्टाफ को बाल विवाह के दुष्परिणाम, संबंधित कानूनी प्रावधानों एवं समाज पर इसके दूरगामी प्रभावों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। इसके पश्चात सभी उपस्थितों को बाल विवाह मुक्त भारत बनाने की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य श्री राजीव कुमार ने बाल विवाह उन्मूलन की दिशा में चल रहे प्रयासों को अत्यंत आवश्यक बताते हुए छात्राओं को बाल विवाह से जुड़े जोखिमों और रोकथाम के उपायों के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने स्वयं सभी बच्चों को शपथ भी दिलाई।महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से श्री संदीप श्रीवास्तव ने बाल विवाह रोकथाम में परिवार, विद्यालय और समुदाय की संयुक्त भूमिका पर प्रकाश डालते हुए महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।कार्यक्रम का संचालन सफल युवा मंडल के अध्यक्ष श्री अरविंद कुशवाह द्वारा किया गया। उन्होंने सभी बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के उपयोग और महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की और बताया कि किसी भी संकट अथवा शोषण की स्थिति में यह हेल्पलाइन बच्चों के लिए त्वरित सहायता उपलब्ध कराती है।विद्यालय परिवार से श्रीमती संगीता शर्मा, श्रीमती अंजू श्रीवास्तव सहित समस्त शिक्षक और स्टाफ उपस्थित रहे एवं अपनी सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम को सफल बनाया।यह जागरूकता कार्यक्रम बाल विवाह की रोकथाम तथा समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक सशक्त कदम सिद्ध होगा।
