Author name: Safalyuva mandal

Uncategorized

नवांकुर संस्था सफल युवा मंडल द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत सफाई व श्रमदान कार्यक्रम सम्पन्न

ग्वालियर 8 जून, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद ग्वालियर से संबद्ध नवांकुर संस्था सफल युवा मंडल द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत तिगरा डेम के देवखो क्षेत्र में सफाई एवं श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष श्री अरविंद कुशवाह ने की मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी श्री महेंद्र सिंह रहे ।इस अवसर पर घाट की सफाई की गई, जिसमें स्थानीय नागरिकों, युवाओं एवं समाजसेवियों ने सहभागिता निभाई। घाट से प्लास्टिक, फूल-मालाएं, व अन्य कचरे को हटाया गया तथा स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई गई।मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह ने कहा कि गंगा केवल एक नदी नहीं, हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। उसकी निर्मलता बनाए रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। इसी क्रम में संस्था अध्यक्ष अरविंद कुशवाह ने भी सभी युवाओं से आह्वान किया कि जल एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति गंभीरता से जुड़ें और समाज में स्वच्छता का उदाहरण प्रस्तुत करें। कार्यक्रम के अंत में मंडल के उपाध्यक्ष प्रवीण ने प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा आगे भी इसी प्रकार श्रमदान करने का संकल्प लिया गया। इसी क्रम में उपस्थित विनोद जसवंत आकाश गोलू विशाल बलराम बलबीर अमन जितेंद्र योगेश प्रवीण चमन आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।

Uncategorized

सफल युवा मंडल द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर भाषण प्रतियोगिता

ग्वालियर, 14 अप्रैल, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र ग्वालियर से सम्बद्ध सफल युवा मंडल द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि श्री गौरी शंकर जाटव सहायक यन्त्री ने उपस्थित होकर समस्त ग्राम वासियों से कहा कि हमें अपने लक्ष्य पाने के लिए निरंतर संघर्ष करते रहना चाहिए तभी हमें सफलता मिलेगी। कार्यक्रम का संचालन सफल युवा मंडल के अध्यक्ष अरविंद कुशवाह द्वारा किया गया और उन्होंने अम्बेडकर जी के जीवन के बारे में और भारत की आजादी के समय देश को सही दिशा दिखाने के लिए किये गये योगदानों से अवगत कराते हुये कहा कि आज जब हम अंबेडकर जयंती को मना रहे हैं, तो हमें इस बात का संकल्प लेना चाहिए कि हम उनके बताए मार्ग पर चलकर सामाजिक न्याय की स्थापना करें, शिक्षा को सबके लिए सुलभ बनाएं, और भारत को एक सशक्त, समान और समावेशी राष्ट्र बनाने में अपना योगदान दें।कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ नागरिक बद्री प्रसाद, भजनलाल, कलावती माहौर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शीतल जाटव सहायिका, कविता जाटव, आशा स्वास्थ्य विभाग गोलू, जितेंद्र, मनीष, देवेंद्र बघेल राहुल जाटव, ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।इन्होंने जीते पुरस्कार :- सुमित जाटव प्रथम स्थान, आकाश जाटव द्वितीय स्थान, अनिकेत यादव तृतीय स्थान।

Scroll to Top