2030 की राह तैयार करते हुए: ग्वालियर प्री-मीट में युवाओं ने साझा किए अपने अनुभवसिनर्जी संस्थान द्वारा आयोजित इस बैठक में 2025 के राज्य युवा सम्मेलन के लिए ज़मीनी अनुभव जुटाए गए।
19-07-25 राज्य युवा सम्मेलन 2025 की तैयारी के तहत ग्वालियर में एक संवादात्मक प्री-मीट का आयोजन किया गया, जिसमें ग्वालियर, शिवपुरी और भिंड जिलों से लगभग 45 ग्रामीण, आदिवासी एवं शहरी युवा, स्थानीय संगठनों के प्रतिनिधि और युवा नेता शामिल हुए।यह बैठक सिनर्जी संस्थान, शिवपुरी यूथ फोरम, सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट, जेनिथ संस्था, सफल युवा मंडल के सहयोग से आयोजित की गई। इसका उद्देश्य युवाओं को अपने अनुभव, सपने और चुनौतियाँ साझा करने का मंच प्रदान करना था। कार्यक्रम में स्वागत सत्र, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और थीम आधारित कहानी निर्माण जैसी रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की गईं।युवाओं ने शिक्षा, रोज़गार, सुरक्षा, सोशल मीडिया के प्रति जागरूकता, मानसिक स्वास्थ्य, सांस्कृतिक शिक्षा संस्थानों का विलुप्त होना, अनाथ युवाओं की स्थिति, महिला ड्रॉपआउट, और लिंग, जाति या नस्ल के आधार पर भेदभाव जैसी अहम विषयों पर चर्चा की।स्थानीय समस्याओं—जैसे लैंगिक भेदभाव, रूढ़िवादी सोच और पंचायतों की अनदेखी—के साथ-साथ नेतृत्व में अवसरों की मांग भी प्रमुख रूप से उठाई गई। लड़कियों द्वारा दुकान, पुस्तकालय और संस्थान शुरू करने जैसे प्रेरणादायक नेतृत्व उदाहरण भी सामने आए।एक पैनल चर्चा के दौरान युवा संगठनों ने सीमित संसाधनों और भागीदारी बढ़ाने में आ रही चुनौतियाँ साझा कीं। उन्होंने सुझाव दिया कि हर गांव में समाज या सरकार द्वारा एक ऐसा साझा स्थान बनाया जाना चाहिए, जो युवाओं को जोड़ सके और अपराध को कम करने में सहायक हो।इसके अलावा, #2030YouthVision और #MPYouthVoice2025 नामक एक सोशल मीडिया अभियान की शुरुआत भी की गई, जिसमें युवा अपने सपने और संदेश साझा कर रहे हैं।ऐसी प्री-मीट्स मध्यप्रदेश के अन्य जिलों में भी आयोजित की जाएंगी ताकि राज्य युवा सम्मेलन 2025 के लिए एक ठोस और समावेशी युवा एजेंडा तैयार किया जा सके।
