Author name: admin

Uncategorized

2030 की राह तैयार करते हुए: ग्वालियर प्री-मीट में युवाओं ने साझा किए अपने अनुभवसिनर्जी संस्थान द्वारा आयोजित इस बैठक में 2025 के राज्य युवा सम्मेलन के लिए ज़मीनी अनुभव जुटाए गए।

19-07-25 राज्य युवा सम्मेलन 2025 की तैयारी के तहत ग्वालियर में एक संवादात्मक प्री-मीट का आयोजन किया गया, जिसमें ग्वालियर, शिवपुरी और भिंड जिलों से लगभग 45 ग्रामीण, आदिवासी एवं शहरी युवा, स्थानीय संगठनों के प्रतिनिधि और युवा नेता शामिल हुए।यह बैठक सिनर्जी संस्थान, शिवपुरी यूथ फोरम, सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट, जेनिथ संस्था, सफल युवा मंडल के सहयोग से आयोजित की गई। इसका उद्देश्य युवाओं को अपने अनुभव, सपने और चुनौतियाँ साझा करने का मंच प्रदान करना था। कार्यक्रम में स्वागत सत्र, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और थीम आधारित कहानी निर्माण जैसी रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की गईं।युवाओं ने शिक्षा, रोज़गार, सुरक्षा, सोशल मीडिया के प्रति जागरूकता, मानसिक स्वास्थ्य, सांस्कृतिक शिक्षा संस्थानों का विलुप्त होना, अनाथ युवाओं की स्थिति, महिला ड्रॉपआउट, और लिंग, जाति या नस्ल के आधार पर भेदभाव जैसी अहम विषयों पर चर्चा की।स्थानीय समस्याओं—जैसे लैंगिक भेदभाव, रूढ़िवादी सोच और पंचायतों की अनदेखी—के साथ-साथ नेतृत्व में अवसरों की मांग भी प्रमुख रूप से उठाई गई। लड़कियों द्वारा दुकान, पुस्तकालय और संस्थान शुरू करने जैसे प्रेरणादायक नेतृत्व उदाहरण भी सामने आए।एक पैनल चर्चा के दौरान युवा संगठनों ने सीमित संसाधनों और भागीदारी बढ़ाने में आ रही चुनौतियाँ साझा कीं। उन्होंने सुझाव दिया कि हर गांव में समाज या सरकार द्वारा एक ऐसा साझा स्थान बनाया जाना चाहिए, जो युवाओं को जोड़ सके और अपराध को कम करने में सहायक हो।इसके अलावा, #2030YouthVision और #MPYouthVoice2025 नामक एक सोशल मीडिया अभियान की शुरुआत भी की गई, जिसमें युवा अपने सपने और संदेश साझा कर रहे हैं।ऐसी प्री-मीट्स मध्यप्रदेश के अन्य जिलों में भी आयोजित की जाएंगी ताकि राज्य युवा सम्मेलन 2025 के लिए एक ठोस और समावेशी युवा एजेंडा तैयार किया जा सके।

Uncategorized

तिघरा थाना परिसर में सफल युवा मंडल ने लगाए पर्यावरण रक्षक पौधे

ग्वालियर, दिनांक 29/06/2025 आज सफल युवा मंडल द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए थाना परिसर तिघरा में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम थाना प्रभारी श्री शिवकुमार शर्मा जी व एसआई श्री महेन्द्र सिंह कुशवाह के सहयोग सहयोग से श्री अर्जुन धाकड़ की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। सफल युवा मंडल के सदस्यों ने विभिन्न प्रकार के छायादार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सफल युवा मंडल के अध्यक्ष श्री अरविंद कुशवाह के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर मंडल के सदस्यों ने पौधों की देखरेख व संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण को स्वच्छ एवं हरा-भरा बनाना और समाज में प्रकृति के प्रति जागरूकता फैलाना रहा। मंडल द्वारा भविष्य में भी इसी प्रकार के जनहितकारी कार्यों को जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई गई। कार्यक्रम में उपस्थित महेंद्र कुशवाह, जितेंद्र सिंह, विशाल गोलू चमन अमन राज बृजेश धाकड़ नरेंद्र कुशवाह तिगरा थाने से गौतम सेन , सागर सिंह दर्शन सिंह विमल सुनील नितेश छाया तोमर श्यामवीर सत्येंद्र सिंह प्रियंका वर्मा मंगल सिंह भारत सिंह शाहरुख खान आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Uncategorized

सफल युवा मंडल द्वारा दिव्यांगजनों के लिए मोटिवेशनल कार्यशाला का आयोजन

ग्वालियर, दिनांक 29/06/2025 कोसफल युवा मंडल के तत्वावधान में आज एक प्रेरणादायक एवं जनकल्याणकारी पहल करते हुए दिव्यांगजनों के लिए मोटिवेशनल कार्यशाला का आयोजन सफल युवा मंडल के कार्यालय में किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को मानसिक रूप से मजबूत बनाना, जीवन में सकारात्मक सोच को अपनाना तथा आत्मनिर्भर बनने हेतु मार्गदर्शन देना रहा। कार्यशाला का शुभारंभ सफल युवा मंडल के अध्यक्ष श्री अरविंद कुशवाहा के उद्बोधन से हुआ। उन्होंने कहा,दिव्यांग होना कमजोरी नहीं, एक अलग क्षमता है। आवश्यकता है सिर्फ आत्मविश्वास और सही दिशा की। हम सबका कर्तव्य है कि हम उन्हें आगे बढ़ने का मंच दें। कार्यक्रम में विशेष वक्ता महेंद्र सिंह ने जीवन के संघर्षों, उपलब्धियों और आत्मबल के महत्व पर अपने विचार साझा किए। दिव्यांग प्रतिभागियों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए समाज में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा ली। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित दिव्यांगजनों ने समाज में सशक्त भूमिका निभाने और अपने आत्मविश्वास को कभी न खोने का संकल्प लिया।यह आयोजन सफल युवा मंडल की समाजसेवा की दिशा में एक और प्रेरणादायक कदम साबित हुआ। इस अवसर पर उपस्थित विशाल चमन राज बृजेश लक्ष्मण एवं दिव्यांगजन में उपस्थित बलवीर पाल तुलाराम लज्जाराम आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Uncategorized

नवाअंकुर संस्था सफल युवा मंडल द्वारा देव को प्राचीन स्थल पर जीव सेवा, धार्मिक आस्था एवं जल संरक्षण का प्रेरक आयोजन

ग्वालियर आज दिनांक 22/062025 को सफल युवा मंडल, मध्य प्रदेश द्वारा प्राचीन एवं ऐतिहासिक स्थल देव को में एक अद्भुत एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल धार्मिक आस्था तक सीमित न रहकर प्रकृति संरक्षण, जल जागरूकता एवं मानवीय सेवा को समर्पित रहा। कार्यक्रम की शुरुआत बंदरों को चना खिलाकर जीव सेवा से की गई, जो यह संदेश देता है कि हर जीव में ईश्वर का वास होता है। इसके पश्चात उपस्थित सभी सदस्यों ने भगवान महादेव के दर्शन कर ईश्वरीय आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके उपरांत मंडल द्वारा गंगाजल संवर्धन अभियान के अंतर्गत बावड़ी के दूसरे तट पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य केवल सफाई करना नहीं बल्कि समाज में जल स्रोतों की महत्ता, संरक्षण की आवश्यकता और सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को जागृत करना रहा। इस अवसर पर सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट (CID) संस्था के कई गणमान्य प्रतिनिधियों ने सहभागिता की प्रोजेक्ट को कोऑर्डिनेटर श्री राजेन्द्र सोनी, अकाउंटेंट श्री नवीन, प्रवीण श्री महेन्द्र सिंह कुशवाहा, गोलू, चमन, जितेन्द्र, कालू आदि युवाओं ने सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम का सफल संचालन सफल युवा मंडल के अध्यक्ष श्री अरविंद कुशवाहा द्वारा किया गया, जिन्होंने सभी युवाओं को जल एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई। यह कार्यक्रम एक उदाहरण है कि जब युवा संगठित होकर सामाजिक और धार्मिक मूल्यों को साथ लेकर कार्य करते हैं, तो सकारात्मक परिवर्तन अवश्य आते हैं। देव खो में दर्शन और सेवा का संगम,जल-जंगल-जीव के लिए समर्पित हर कदम। #SafalYuvaMandal #सफलयुवामंडल #TeamSafalYuva #SafalYuvaPower #SafalYuvaMission #SafalYuvaSeva #SafalYuvaForChange #SafalYuvaInAction #SafalYuvaWorks #SafalYuvaLeads #जलसंवर्धन #पानीबचाओ #जल_संवर्धन #जलअभियान #पानीकीकीमत #बूँदबूँदसेसागर #जलहैतोकलहै #जलसंरक्षण #जलक्रांति #साफपानीसबकेलिए #JalSambardhanAbhiyan #WaterConservation #SaveWater #WaterForFuture #EveryDropCounts #ConserveWater #WaterAwareness #JalHiJeevanHai #BluePlanetCare #ActForWater #SafalYuvaForWater #SafalYuvaJalSankalp #SafalYuvaJalAbhiyan #SafalYuvaSaveWater #JalSambardhanWithSafalYuva

Uncategorized

योग से नवचेतना की ओर – सफल युवा मंडल ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रचा सार्थक संकल्प

ग्वालियर 21 जून 2025 । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र ग्वालियर से संबद्ध सफल युवा मंडल द्वारा शासकीय उच्चतर उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय एक्सीलेंस नंबर वन स्कूल ग्वालियर में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग से नवचेतना की ओर विषय पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मुन्नालाल गोयल, पूर्व विधायक रहे, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष ऊँचाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिओम चतुर्वेदी संयुक्त संचालक लोक शिक्षा विभाग ने की।योग सत्र में छात्रों, शिक्षकों एवं स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अनुलोम-विलोम, ताड़ासन, वृक्षासन, भ्रामरी प्राणायाम जैसे अभ्यासों के साथ-साथ युवाओं को योग के मानसिक लाभों से भी अवगत कराया गया। विशिष्ट शिक्षकगण स्कूल की सहायक प्राचार्य श्रीमती रेखा मुले, श्री उमेश कुमार पाठक, मुकेश कुमार जाटव, पी.पी.एस. सोलंकी, ओ.पी. गोयल, पदम सिंह मीना, नीरज बिलहटिया, दीपाली कुलश्रेष्ठ, रजनी भदकारिया, अखिलेश कुमारी, श्वेता सेंगर एवं मोनिका भार्गव की सक्रिय सहभागिता ने छात्रों में नई ऊर्जा का संचार किया। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं संचालन सफल युवा मंडल के अध्यक्ष अरविंद कुशवाहा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सफल युवा मंडल के वालंटियर्स महेंद्र सिंह, चमन, योगेश, जितेंद्र आदि की विशेष भूमिका रही, जिन्होंने आयोजन को सुव्यवस्थित रूप में संपन्न कराया। कार्यक्रम का समापन हर दिन योग हर युवा संकल्प के प्रेरणादायक नारों के साथ हुआ।#Yoga #YogaLife #YogaDaily #YogaPractice #YogaLover #YogaJourney #YogaForLife #YogaMotivation #SafalYuvaMandal #सफलयुवामंडल #TeamSafalYuva #SafalYuvaPower #SafalYuvaMission #SafalYuvaSeva #SafalYuvaForChange #SafalYuvaInAction #SafalYuvaWorks #SafalYuvaLeads #योग #योगाभ्यास #स्वस्थभारत #योगकेसाथ #योगदिवस #योगसेनिरोग #योगमयभारत #अंतरराष्ट्रीययोगदिवस #युवामंडल #महिलामंडल #मंडलसेवा #मंडलकार्यक्रम #समाजसेवा #ग्रामविकास #जनसेवा #हमारामंडल #मंडलकीशान #एकतामेंबल

Uncategorized

जल है तो कल है – सफल युवा मंडल द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जागरूकता रैली, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का प्रेरणास्पद आयोजन

ग्वालियर 20 जून 2025। जल संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सफल युवा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत ग्राम सोजना में भव्य जागरूकता रैली, चित्रकला प्रतियोगिता, एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री उमेश वशिष्ठ, अध्यक्ष – Center for Integrated Development, ग्वालियर रहे। उन्होंने कहा जल के संरक्षण में आज की युवा पीढ़ी की भूमिका सबसे अहम है यदि गांव से ही जल बचाने की संस्कृति विकसित हुई तो हमारा भविष्य सुरक्षित रहेगा ।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजेश कुशवाहा, उपसरपंच, सोजना द्वारा की गई। उन्होंने स्थानीय स्तर पर ऐसे आयोजनों की निरंतरता पर बल दिया और मंडल को बधाई दी।कार्यक्रम का संचालन सफल युवा मंडल के अध्यक्ष श्री अरविंद कुशवाहा द्वारा उत्साहपूर्वक किया गया। उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य सिर्फ एक दिन गतिविधि नहीं बल्कि जल संरक्षण को जल अभियान बनाना है इस अवसर पर जागरूकता रैली में स्कूली छात्र-छात्राओं ने जल संरक्षण के नारों के साथ गांव भ्रमण किया।चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता में बच्चों ने जल के महत्व और संकट पर सुंदर प्रस्तुति दी।प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र, पुरस्कार, प्रदान किए गए।कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने हेतु मोनू कुशवाह, आशीष त्रिपाठी, चमन, गोलू, अमन, बलराम, सहित कई युवा कार्यकर्ताओं ने उपस्थिति दर्ज कराकर आयोजन को सफल बनाया।इस आयोजन में ग्रामीणजन, शिक्षक, छात्र, अभिभावक, व पंचायत प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी ने जल संरक्षण का संकल्प लिया और अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प व्यक्त किया।

Uncategorized

विश्व पर्यावरण दिवस पर सफल युवा मंडल द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

ग्वालियर 5 जून । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद ग्वालियर से संबंध नवांकुर संस्था सफल युवा मंडल द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्थान जैन विहार कॉलोनी अंश कॉलेज के पास केदारपुर पार्क में संपन्न हुआ, जिसमें मंडल के सदस्यों सहित स्थानीय नागरिकों, छात्रों एवं पर्यावरण प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि फुले आर्मी अध्यक्ष महेश कुशवाह द्वारा किया गया इसके पश्चात विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया। मंडल के अध्यक्ष अरविंद कुशवाह ने कहा कि “वर्तमान समय में पर्यावरण की बिगड़ती स्थिति हम सभी के लिए चिंता का विषय है। ऐसे में पौधारोपण जैसे छोटे-छोटे कदम बड़े बदलाव ला सकते हैं। हमारा उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को इस मुहिम से जोड़कर हरियाली को बढ़ावा देना है।” कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण सरंक्षण तथा पौधों की देखभाल का संकल्प भी लिया गया। सफल युवा मंडल द्वारा इस पहल को नियमित अंतराल पर जारी रखने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम उपस्थित सिद्धार्थ सिंह कप्तान सिंह पवन कुशवाहा अमित कुशवाहा गगन प्रवीण आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Uncategorized

समानता पर्व पर बाबा साहब के विचारों के साथ गूंजा घाटीगांव

घाटीगांव, ग्वालियर (म.प्र.) – ग्राम पंचायत भवन, घाटीगांव में आज भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर “समानता पर्व” का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री शशिधर गगरानी जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री धर्मेंद्र दीक्षित जी ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित राजेंद्र सोनी प्रोजेक्ट ऑफिसर सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट संस्था ग्वालियर में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को बाल विवाह मुक्त भारत पर अपना विषय रखा और उसके होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया । विकासखंड समन्वयक श्री विनोद शर्मा जी, परिषद की नवांकुर संस्थाएं, मेंटर्स,CMCLDP,छात्र, प्रस्फोटन समिति के सदस्य एवं सैकड़ों ग्रामीण नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि का औपचारिक स्वागत किया गया।धर्मेंद्र दीक्षित जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “बाबा साहब का जीवन सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के लिए सतत संघर्ष का प्रतीक है। उन्होंने न केवल भारत का संविधान रचा, बल्कि करोड़ों वंचितों को आत्मसम्मान और अधिकार की राह दिखाई। उनका मानना था कि ‘शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो’ – यही विचार आज भी समाज को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। इसके बाद श्री शशिधर गगरानी जी ने डॉ. अंबेडकर जी के संविधान निर्माण में योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा, “डॉ. अंबेडकर ने भारत के संविधान को इस प्रकार निर्मित किया, जिसमें प्रत्येक नागरिक को समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार मिला। उन्होंने भारत को समता मूलक समाज की दिशा में अग्रसर किया। उनकी दूरदृष्टि आज भी हमारे लोकतंत्र की नींव है। कार्यक्रम का संचालन नवांकुर संस्था सफल युवा मंडल के अध्यक्ष अरविंद कुशवाह द्वारा किया गया और और सभी को बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाई । कार्यक्रम में उपस्थित नवीन सक्सेना योगेश सिंह प्रवीण सिंह बृजेश गुर्जर रीमा गुर्जर विजय प्रधान अशोक प्रजापति आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।

Uncategorized

अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने हेतु प्रशासन मुस्तैद, कॉलेज की छात्राओं के साथ किया संकल्प कार्यक्रम का आयोजन

ग्वालियर । 28 अप्रैल 2025 को महिला एवं बाल विकास विभाग एवं सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट द्वारा विवाह मुक्त भारत अभियान पर संकल्प कार्यक्रम का आयोजन केआरजी कॉलेज ग्वालियर में आयोजित किया गया जिसमे कॉलेज की 250 छात्राओं ने भाग लिया एवं बाल विवाह की रोकथाम हेतु अपनी भागीदारी निभाने हेतु शपथ ली। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर साधना श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ संगीता सोमवंशी उपस्थित थी। कार्यक्रम की शुरुवात करते हुए सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट के ब्लॉक समन्वयक एवं सफल युवा मंडल के अध्यक्ष अरविन्द कुशवाह ने कहा कि अभी भी देश में बाल विवाह के खिलाफ जरूरी जागरूकता की कमी है। ज्यादातर लोगों को यह पता नहीं है कि यह बाल विवाह निषेध अधिनियम (पीसीएमए), 2006 के तहत दंडनीय अपराध है। इसमें किसी भी रूप में शामिल होने या सेवाएं देने पर दो साल की सजा व जुर्माना या दोनों हो सकता है। इसमें बाराती और लड़की के पक्ष के लोगों के अलावा कैटरर, साज-सज्जा करने वाले डेकोरेटर, हलवाई, माली, बैंड बाजा वाले, मैरेज हाल के मालिक और यहां तक कि विवाह संपन्न कराने वाले पंडित और मौलवी को भी अपराध में संलिप्त माना जाएगा और उन्हें सजा व जुर्माना हो सकता है। इसके उपरांत कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर साधना श्रीवास्तव ने उपस्थित होकर सभी छात्राओं को बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाई और कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि हमारे आसपास में बाल विवाह नहीं होना चाहिए। इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग से संदीप श्रीवास्तव द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Uncategorized

सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट संस्था सफल युवा मंडल मध्य प्रदेश द्वारा अभयदान ट्रस्ट, नई दिल्ली के सहयोग से निःशुल्क प्याऊ का शुभारंभ

सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट एवं संस्था सफल युवा मंडल मध्य प्रदेश द्वारा सामाजिक कल्याण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल करते हुए अभयदान ट्रस्ट, नई दिल्ली के सहयोग से झंडापुरा तिघरा रोड ग्वालियर में निःशुल्क प्याऊ (पानी पीने की व्यवस्था) का शुभारंभ किया गया। इस पहल का उद्देश्य भीषण गर्मी के मौसम में आम जनमानस, राहगीरों, मजदूरों तथा जरूरतमंद लोगों को स्वच्छ और ठंडा पेयजल उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर झंडा का पूरा गांव की स्थापना करता स्वर्गीय श्री आदिराम कुशवाहा जी की धर्मपत्नी रामदेव ही कुशवाहा के नेतृत्व में उद्घाटन किया गया और स्थानीय समुदाय, सामाजिक कार्यकर्ता, स्वयंसेवक और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। उद्घाटन समारोह में संस्था के प्रोग्राम कोर्डिनेटर अंकित वशिष्ठ ने कहा कि इस तरह की सेवाएं मानवता की सच्ची सेवा हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम बनती हैं। उन्होंने कहा कि प्याऊ में शुद्ध और ठंडे पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है और इसे गर्मी के पूरे मौसम तक लगातार चलाया जाएगा। इस अवसर पर संस्था के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर राजेंद्र सोनी, सफल युवा मंडल मध्य प्रदेश के अध्यक्ष अरविंद कुशवाह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आरती कुशवाह, राधा गोविंद स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष खुशी कुशवाह, अमन गोलू चमन लक्ष्मण सिंह बलराम बलबीर जितेंद्र योगेश डॉक्टर मुकट सिंह श्रीमती रेखा आदि उपस्थित थे।

Scroll to Top