जल है तो कल है – सफल युवा मंडल द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जागरूकता रैली, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का प्रेरणास्पद आयोजन
ग्वालियर 20 जून 2025। जल संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सफल युवा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत ग्राम सोजना में भव्य जागरूकता रैली, चित्रकला प्रतियोगिता, एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री उमेश वशिष्ठ, अध्यक्ष – Center for Integrated Development, ग्वालियर रहे। उन्होंने कहा जल के संरक्षण में आज की युवा पीढ़ी की भूमिका सबसे अहम है यदि गांव से ही जल बचाने की संस्कृति विकसित हुई तो हमारा भविष्य सुरक्षित रहेगा ।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजेश कुशवाहा, उपसरपंच, सोजना द्वारा की गई। उन्होंने स्थानीय स्तर पर ऐसे आयोजनों की निरंतरता पर बल दिया और मंडल को बधाई दी।कार्यक्रम का संचालन सफल युवा मंडल के अध्यक्ष श्री अरविंद कुशवाहा द्वारा उत्साहपूर्वक किया गया। उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य सिर्फ एक दिन गतिविधि नहीं बल्कि जल संरक्षण को जल अभियान बनाना है इस अवसर पर जागरूकता रैली में स्कूली छात्र-छात्राओं ने जल संरक्षण के नारों के साथ गांव भ्रमण किया।चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता में बच्चों ने जल के महत्व और संकट पर सुंदर प्रस्तुति दी।प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र, पुरस्कार, प्रदान किए गए।कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने हेतु मोनू कुशवाह, आशीष त्रिपाठी, चमन, गोलू, अमन, बलराम, सहित कई युवा कार्यकर्ताओं ने उपस्थिति दर्ज कराकर आयोजन को सफल बनाया।इस आयोजन में ग्रामीणजन, शिक्षक, छात्र, अभिभावक, व पंचायत प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी ने जल संरक्षण का संकल्प लिया और अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प व्यक्त किया।