Author name: admin

Uncategorized

जल है तो कल है – सफल युवा मंडल द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जागरूकता रैली, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का प्रेरणास्पद आयोजन

ग्वालियर 20 जून 2025। जल संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सफल युवा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत ग्राम सोजना में भव्य जागरूकता रैली, चित्रकला प्रतियोगिता, एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री उमेश वशिष्ठ, अध्यक्ष – Center for Integrated Development, ग्वालियर रहे। उन्होंने कहा जल के संरक्षण में आज की युवा पीढ़ी की भूमिका सबसे अहम है यदि गांव से ही जल बचाने की संस्कृति विकसित हुई तो हमारा भविष्य सुरक्षित रहेगा ।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजेश कुशवाहा, उपसरपंच, सोजना द्वारा की गई। उन्होंने स्थानीय स्तर पर ऐसे आयोजनों की निरंतरता पर बल दिया और मंडल को बधाई दी।कार्यक्रम का संचालन सफल युवा मंडल के अध्यक्ष श्री अरविंद कुशवाहा द्वारा उत्साहपूर्वक किया गया। उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य सिर्फ एक दिन गतिविधि नहीं बल्कि जल संरक्षण को जल अभियान बनाना है इस अवसर पर जागरूकता रैली में स्कूली छात्र-छात्राओं ने जल संरक्षण के नारों के साथ गांव भ्रमण किया।चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता में बच्चों ने जल के महत्व और संकट पर सुंदर प्रस्तुति दी।प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र, पुरस्कार, प्रदान किए गए।कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने हेतु मोनू कुशवाह, आशीष त्रिपाठी, चमन, गोलू, अमन, बलराम, सहित कई युवा कार्यकर्ताओं ने उपस्थिति दर्ज कराकर आयोजन को सफल बनाया।इस आयोजन में ग्रामीणजन, शिक्षक, छात्र, अभिभावक, व पंचायत प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी ने जल संरक्षण का संकल्प लिया और अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प व्यक्त किया।

Uncategorized

विश्व पर्यावरण दिवस पर सफल युवा मंडल द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

ग्वालियर 5 जून । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद ग्वालियर से संबंध नवांकुर संस्था सफल युवा मंडल द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्थान जैन विहार कॉलोनी अंश कॉलेज के पास केदारपुर पार्क में संपन्न हुआ, जिसमें मंडल के सदस्यों सहित स्थानीय नागरिकों, छात्रों एवं पर्यावरण प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि फुले आर्मी अध्यक्ष महेश कुशवाह द्वारा किया गया इसके पश्चात विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया। मंडल के अध्यक्ष अरविंद कुशवाह ने कहा कि “वर्तमान समय में पर्यावरण की बिगड़ती स्थिति हम सभी के लिए चिंता का विषय है। ऐसे में पौधारोपण जैसे छोटे-छोटे कदम बड़े बदलाव ला सकते हैं। हमारा उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को इस मुहिम से जोड़कर हरियाली को बढ़ावा देना है।” कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण सरंक्षण तथा पौधों की देखभाल का संकल्प भी लिया गया। सफल युवा मंडल द्वारा इस पहल को नियमित अंतराल पर जारी रखने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम उपस्थित सिद्धार्थ सिंह कप्तान सिंह पवन कुशवाहा अमित कुशवाहा गगन प्रवीण आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Uncategorized

समानता पर्व पर बाबा साहब के विचारों के साथ गूंजा घाटीगांव

घाटीगांव, ग्वालियर (म.प्र.) – ग्राम पंचायत भवन, घाटीगांव में आज भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर “समानता पर्व” का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री शशिधर गगरानी जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री धर्मेंद्र दीक्षित जी ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित राजेंद्र सोनी प्रोजेक्ट ऑफिसर सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट संस्था ग्वालियर में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को बाल विवाह मुक्त भारत पर अपना विषय रखा और उसके होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया । विकासखंड समन्वयक श्री विनोद शर्मा जी, परिषद की नवांकुर संस्थाएं, मेंटर्स,CMCLDP,छात्र, प्रस्फोटन समिति के सदस्य एवं सैकड़ों ग्रामीण नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि का औपचारिक स्वागत किया गया।धर्मेंद्र दीक्षित जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “बाबा साहब का जीवन सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के लिए सतत संघर्ष का प्रतीक है। उन्होंने न केवल भारत का संविधान रचा, बल्कि करोड़ों वंचितों को आत्मसम्मान और अधिकार की राह दिखाई। उनका मानना था कि ‘शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो’ – यही विचार आज भी समाज को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। इसके बाद श्री शशिधर गगरानी जी ने डॉ. अंबेडकर जी के संविधान निर्माण में योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा, “डॉ. अंबेडकर ने भारत के संविधान को इस प्रकार निर्मित किया, जिसमें प्रत्येक नागरिक को समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार मिला। उन्होंने भारत को समता मूलक समाज की दिशा में अग्रसर किया। उनकी दूरदृष्टि आज भी हमारे लोकतंत्र की नींव है। कार्यक्रम का संचालन नवांकुर संस्था सफल युवा मंडल के अध्यक्ष अरविंद कुशवाह द्वारा किया गया और और सभी को बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाई । कार्यक्रम में उपस्थित नवीन सक्सेना योगेश सिंह प्रवीण सिंह बृजेश गुर्जर रीमा गुर्जर विजय प्रधान अशोक प्रजापति आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।

Uncategorized

अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने हेतु प्रशासन मुस्तैद, कॉलेज की छात्राओं के साथ किया संकल्प कार्यक्रम का आयोजन

ग्वालियर । 28 अप्रैल 2025 को महिला एवं बाल विकास विभाग एवं सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट द्वारा विवाह मुक्त भारत अभियान पर संकल्प कार्यक्रम का आयोजन केआरजी कॉलेज ग्वालियर में आयोजित किया गया जिसमे कॉलेज की 250 छात्राओं ने भाग लिया एवं बाल विवाह की रोकथाम हेतु अपनी भागीदारी निभाने हेतु शपथ ली। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर साधना श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ संगीता सोमवंशी उपस्थित थी। कार्यक्रम की शुरुवात करते हुए सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट के ब्लॉक समन्वयक एवं सफल युवा मंडल के अध्यक्ष अरविन्द कुशवाह ने कहा कि अभी भी देश में बाल विवाह के खिलाफ जरूरी जागरूकता की कमी है। ज्यादातर लोगों को यह पता नहीं है कि यह बाल विवाह निषेध अधिनियम (पीसीएमए), 2006 के तहत दंडनीय अपराध है। इसमें किसी भी रूप में शामिल होने या सेवाएं देने पर दो साल की सजा व जुर्माना या दोनों हो सकता है। इसमें बाराती और लड़की के पक्ष के लोगों के अलावा कैटरर, साज-सज्जा करने वाले डेकोरेटर, हलवाई, माली, बैंड बाजा वाले, मैरेज हाल के मालिक और यहां तक कि विवाह संपन्न कराने वाले पंडित और मौलवी को भी अपराध में संलिप्त माना जाएगा और उन्हें सजा व जुर्माना हो सकता है। इसके उपरांत कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर साधना श्रीवास्तव ने उपस्थित होकर सभी छात्राओं को बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाई और कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि हमारे आसपास में बाल विवाह नहीं होना चाहिए। इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग से संदीप श्रीवास्तव द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Uncategorized

सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट संस्था सफल युवा मंडल मध्य प्रदेश द्वारा अभयदान ट्रस्ट, नई दिल्ली के सहयोग से निःशुल्क प्याऊ का शुभारंभ

सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट एवं संस्था सफल युवा मंडल मध्य प्रदेश द्वारा सामाजिक कल्याण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल करते हुए अभयदान ट्रस्ट, नई दिल्ली के सहयोग से झंडापुरा तिघरा रोड ग्वालियर में निःशुल्क प्याऊ (पानी पीने की व्यवस्था) का शुभारंभ किया गया। इस पहल का उद्देश्य भीषण गर्मी के मौसम में आम जनमानस, राहगीरों, मजदूरों तथा जरूरतमंद लोगों को स्वच्छ और ठंडा पेयजल उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर झंडा का पूरा गांव की स्थापना करता स्वर्गीय श्री आदिराम कुशवाहा जी की धर्मपत्नी रामदेव ही कुशवाहा के नेतृत्व में उद्घाटन किया गया और स्थानीय समुदाय, सामाजिक कार्यकर्ता, स्वयंसेवक और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। उद्घाटन समारोह में संस्था के प्रोग्राम कोर्डिनेटर अंकित वशिष्ठ ने कहा कि इस तरह की सेवाएं मानवता की सच्ची सेवा हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम बनती हैं। उन्होंने कहा कि प्याऊ में शुद्ध और ठंडे पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है और इसे गर्मी के पूरे मौसम तक लगातार चलाया जाएगा। इस अवसर पर संस्था के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर राजेंद्र सोनी, सफल युवा मंडल मध्य प्रदेश के अध्यक्ष अरविंद कुशवाह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आरती कुशवाह, राधा गोविंद स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष खुशी कुशवाह, अमन गोलू चमन लक्ष्मण सिंह बलराम बलबीर जितेंद्र योगेश डॉक्टर मुकट सिंह श्रीमती रेखा आदि उपस्थित थे।

Uncategorized

जल संरक्षण के लिए सफल युवा मंडल ने चलाया जनजागरूकता अभियान

ग्वालियर, दिनांक 28 मई 2025 मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, ग्वालियर से संबद्ध सफल युवा मंडल द्वारा आज जल संरक्षण हेतु जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से दीवार लेखन एवं ‘जल बचाने की शपथ’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष श्री अरविंद कुशवाहा ने किया। उनके मार्गदर्शन में मंडल के सदस्यों ने शहर के विभिन्न स्थानों पर प्रेरणादायक नारों और संदेशों की दीवार लेखन के माध्यम से आमजन को जल संरक्षण के लिए जागरूक किया और ‘जल बचाने की शपथ’ दिलाई। कार्यक्रम में विशेष रूप से महेश कुशवाहा, बलराम, अमन, अभिषेक, तुलाराम, राकेश, बंटी, राधा, गोविंद, एवं स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती खुशी कुशवाहा ने सक्रिय सहभागिता निभाई और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। कार्यक्रम के अंतर्गत राहगीरों, दुकानदारों, और स्थानीय निवासियों को भी जोड़कर उन्हें “मैं जल बचाऊंगा, जीवन बचाऊंगा” जैसे प्रेरणादायक नारों के माध्यम से स्थानीय लोगों को जोड़ा गया और उन्हें जल संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। इस पहल की स्थानीय नागरिकों द्वारा सराहना की गई।सफल युवा मंडल के अध्यक्ष अरविंद कुशवाहा ने बताया कि यह कार्यक्रम समाज में जल बचाने की चेतना जागृत करने की दिशा में एक छोटा लेकिन सशक्त प्रयास है, और भविष्य में भी ऐसे कई आयोजन किए जाएंगे।

Uncategorized

प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन

ग्वालियर 14 मई । ग्वालियर मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत जिला बाल कल्‍याण समिति एवं सेन्‍टर फॉर इन्‍ट्रीग्रेटेड डवल्‍पमेंट के अर्न्‍तगत सफल युवा मण्‍डल व रोटरी क्‍लव के सहयोग से द्वारा दिनांक 11.04.2025 को किशोर न्याय अधिनियम 2015 व लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 विषय पर प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन जिला खेल परिसर कंपू ग्वालियर मे किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सोमेश महंत चेयरमैन ऑफ़ cwc ग्वालियर ने उपस्थित होकर उन्होंने सभी को बताया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हर माहौल में डालने का प्रयास करना चाहिए । वर्तमान परिस्थितियों में देखा जाए तो भारत-पाकिस्तान युद्ध की स्थिति चल रही है इसलिए हमें युद्ध अभ्यास की जानकारी होना चाहिए । और हमें बच्चों के अधिकारों को दिलाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए जिससे हम अधिक बच्चों को सहायता पहुंचा सके और उन्हें शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिला सके । कार्यक्रम में अध्यक्षता के रूप में उपस्थित रेखा श्रीवास्तव प्रेसिडेंट रोटरी क्लब ग्वालियर, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित मनीष शर्मा सीडब्लूसी मेंबर ने अपने विभाग के बारे में विस्तार पूर्वक सभी को जानकारी देते हुए कहा कि हमें किसी भी प्रकार से डरने की जरूरत नहीं है सरकार के द्वारा कई प्रकार से हमारे लिए योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिसके माध्यम से भी हमें न्याय मिल सकता है इसलिए अगर आपके आसपास में बच्‍चों के सम्‍बध में अगर कोई घटना होती है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस या फिर 1098 पर दे सकते हैं और इसकी सूचना देने वालों की जानकारी गोपनीय रखी जाती है । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अंजू भदोरिया सीडब्लूसी मेंबर ने भी सभी को सरकार की योजना पर जानकारी दी । कार्यक्रम में उपस्थित जिला खेल अधिकारी श्री जोशफ बक्‍सला ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की । कार्यक्रम का संचालन सफल युवा मंडल के अध्यक्ष एवं महिला बाल विकास के सपोर्ट पर्सन अरविंद कुशवाह के द्वारा किया गया और बाल विवाह मुक्त भारत बनाने के लिए कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 600 छात्र छात्राओं को दिलाई शपथ एवं उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया, एवं सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।

Uncategorized

गर्मियों में पंछियों की फिक्र : प्यास बुझाने के लिए जन अभियान परिषद ग्वालियर के सफल युवा मंडल ने वितरण किए एवं लगाए सकोरे

ग्वालियर 8 मई। जन अभियान परिषद ग्वालियर की नवांकुर संस्था सफल युवा मंडल मध्य प्रदेश द्वारा पंछियों के लिए सकोरे लगाए एवं वितरण किए गए । जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित राधेगोविंद स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष खुशी कुशवाह ने उपस्थित होकर कहा कि पक्षियों के लिए सकोरे लगाना एक प्रेरणादायक कदम है जो न केवल पक्षियों के लिए बल्कि आपके लिए भी फायदेमंद है। यह एक सरल और प्रभावी तरीका है प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने का और दूसरों को भी प्रेरित करने का। कार्यक्रम का संचालन सफल युवा मंडल के अध्यक्ष अरविंद कुशवाह द्वारा किया गया । इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित श्री बनवारी लाल कुशवाह, अमन, बलराम, चमन, जितेंद्र, योगेश, गोलू, साहिल, दिनेश, विनोद आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।

Scroll to Top