August 13, 2025

Uncategorized

सफल युवा मंडल के सहयोग से शासकीय हाई स्‍कूल तिघरा में साइकिल वितरण, तिरंगा रैली एवं पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिघरा में साइकिल वितरण, तिरंगा रैली एवं पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न ग्वालियर, 12 अगस्त मंगलवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिघरा में आज युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत मेरा युवा भारत एवं मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद से सम्बद्ध सफल युवा मंडल द्वारा हर घर तिरंगा अभियान पर रैली व एक पेड़ मां के नाम पर पौधारोपण और स्कूल द्वारा साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राकेश सिंह मंडल महामंत्री, तथा अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या सभ्यता मिश्रा ने की। संचालन सफल युवा मंडल के अध्यक्ष अरविन्द कुशवाह द्वारा किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत और अनुशासन की सीख देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ अच्छा चरित्र और मजबूत संकल्प ही सफलता का असली आधार है आपका आज का हर छोटा प्रयास कल एक बड़े बदलाव की नींव रखेगा, इसलिए कभी हार न मानें और अपने लक्ष्य की ओर निरंतर बढ़ते रहें।”इस अवसर पर मुख्य अतिथि राकेश ने विद्यार्थियों को देशप्रेम और शिक्षा के महत्व पर प्रेरणादायी विचार साझा किए। प्राचार्या सभ्यता मिश्रा ने विद्यालय की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया।विद्यालय स्टाफ में सुशील कुमार शुक्ला, अटल मिश्रा, नीतू सिंह, वंदना मैडम सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। रैली में विद्यार्थियों ने देशभक्ति के नारों से वातावरण गुंजायमान किया और पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम की सफलता में चमन, बलवीर, जितेन्द्र, जसवंत का विशेष योगदान रहा।

Uncategorized

“सफल युवा मंडल द्वारा दिव्यांगजन सशक्तिकरण और नशामुक्ति पर संगोष्ठी”

ग्वालियर 8 अगस्त, सफल युवा मंडल द्वारा सफल युवा मंडल कार्यालय, बापू भवन, झंडा का पुरा में दिव्यांगजन सशक्तिकरण और नशमुक्ति पर संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व बीज मंडल अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह यादव ने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न हिस्सा हैं और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिक्षा, रोजगार एवं समान अवसर प्रदान करना सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि समाज में समावेशिता तभी संभव है जब हम दिव्यांगजनों को सम्मान और सहयोग दें इसके साथ ही पूर्व सरपंच भारत सिंह गुर्जर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, इन्होने नशामुक्ति पर जोर देते हुए कहा कि नशा व्यक्ति, परिवार और समाज—तीनों के लिए विनाशकारी है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष अरविंद कुशवाह द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन कर रहे अध्यक्ष श्री अरविंद कुशवाह ने कहा कि दिव्यांग सशक्तिकरण और नशामुक्ति दोनों ही सामाजिक विकास के महत्वपूर्ण पहलू हैं और इनके लिए जागरूकता फैलाना हम सबकी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम को सफल बनाने में सफल युवा मंडल के सदस्य गोलू, भागचंद यादव, चमन, अमन, बलराम, बलवीर, योगेश एवं जीतेन्द्र का विशेष योगदान रहा।

Uncategorized

“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत सफल युवा मंडल का कार्यक्रम संपन्न

ग्वालियर, 5 अगस्त। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत मेरा युवा भारत (MY Bharat) व जन अभियान परिषद ग्‍वालियर से संबंध सफल युवा मंडल द्वारा लक्ष्मीगंज के पास स्थित लेडिस पार्क ग्वालियर में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय श्री कृष्ण पाल सिंह कुशवाह सुपुत्र कैबिनेट मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह जी ने उपस्थित होकर कहा कि हमें अपने आसपास में पेड़ जरूर लगाना चाहिए ।कार्यक्रम का संचालन सफल युवा मंडल के अध्यक्ष श्री अरविंद कुशवाहा द्वारा किया गया। इस दौरान संगठन के सदस्य एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।मुख्य रूप से उपस्थित रहे:रामअवतार कुशवाह, प्रवीण कुशवाह, महेंद्र कुशवाह, विवेक कुशवाह, राजवीर सिंह, नरेंद्र कुशवाह, भारत सिंह कुशवाह, गोलू कुशवाह, उपेंद्र तोमर सहित अन्य सम्मानित सदस्य। सफल युवा मंडल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं जनजागरूकता को बढ़ावा देना है। संगठन ने संकल्प लिया कि हर नागरिक अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएगा और उसका संरक्षण करेगा। MissionGreen #EkPedMaaKeNaam #MYBharat #SafalYuvaMandal

Scroll to Top