August 3, 2025

Uncategorized

सफल युवा मंडल के 6 वर्ष पूरे होने पर किया पौधारोपण

ग्वालियर 31 जुलाई । मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद ग्वालियर से संबंध सफल युवा मंडल द्वारा बापू पार्क में सफल युवा मंडल ने अपना छठवां स्थापना दिवस वृक्षारोपण के साथ मनाया। इस अवसर पर समाज में पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता का संदेश देने हेतु सामूहिक रूप से वृक्षारोपण किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सिखा चौबे सहायक ब्लॉक प्रबंधक, घाटीगांव, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती खुशी कुशवाह अध्यक्ष राधेगोविंद स्वयं सहायता समूह, नीलम सिंह मैनेजर अटल सीएलएफ एवं कार्यक्रम में बिंदेश्वरी, कविता,ओमवती,सरोज, केशकली,नीतू , मनीषा, उमा उपस्थित रही सभी पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण कर प्रकृति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया।कार्यक्रम का संचालन सफल युवा मंडल के अध्यक्ष श्री अरविंद कुशवाह ने किया और कहा वृक्षारोपण केवल पर्यावरण बचाने का कार्य नहीं, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ जीवन का उपहार है। हर नागरिक को हर वर्ष एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और उसकी सेवा करनी चाहिए।उन्होंने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बधाई दी।

Uncategorized

एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण संपन्न

ग्वालियर, 1 अगस्तयुवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत मेरा युवा भारत (MY Bharat) से संबद्ध सफल युवा मंडल द्वारा पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय (साइंस कॉलेज), ग्वालियर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. बी.पी.एस. जादौन ने कहा कि पेड़ लगाना सिर्फ हमारा कर्तव्य नहीं बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवनदान है। प्रत्येक नागरिक को इस दिशा में अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। विशिष्ट अतिथि एवं कार्यक्रम अध्यक्ष राजू कुशवाह, संचालक आधुनिक नालंदा निशुल्क MPPSC कोचिंग, ने अपने संबोधन में कहा कि हर व्यक्ति यदि एक पौधा लगाए और उसकी देखरेख का संकल्प ले, तो हम पर्यावरण संरक्षण में बड़ा योगदान दे सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन सफल युवा मंडल के अध्यक्ष अरविंद कुशवाह ने किया। उन्होंने पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण और वृक्षों की देखभाल का शपथ दिलाई।साथ ही उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर एक पौधा लगाकर यह संदेश दिया कि जीवन के हर खास दिन को हरियाली के नाम किया जाए। इस अवसर पर डॉ. सीमा शर्मा, एस.एस. सेंगर, आर.के. खरे, डी.पी. शर्मा, अनीश पांडे, गरिमा शर्मा, सुनील शर्मा, रामपाल सिंह और चमन कुशवाह सहित कई गणमान्य नागरिक एवं शिक्षाविद उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पौधे रोपे और हरियाली बचाने का संकल्प लिया। सफल युवा मंडल का उद्देश्य ऐसे अभियानों के माध्यम से समाज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोगों को हरित भविष्य के लिए प्रेरित करना है।

Scroll to Top