



घाटीगांव, ग्वालियर (म.प्र.) – ग्राम पंचायत भवन, घाटीगांव में आज भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर “समानता पर्व” का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री शशिधर गगरानी जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री धर्मेंद्र दीक्षित जी ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित राजेंद्र सोनी प्रोजेक्ट ऑफिसर सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट संस्था ग्वालियर में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को बाल विवाह मुक्त भारत पर अपना विषय रखा और उसके होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया । विकासखंड समन्वयक श्री विनोद शर्मा जी, परिषद की नवांकुर संस्थाएं, मेंटर्स,CMCLDP,छात्र, प्रस्फोटन समिति के सदस्य एवं सैकड़ों ग्रामीण नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि का औपचारिक स्वागत किया गया।
धर्मेंद्र दीक्षित जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “बाबा साहब का जीवन सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के लिए सतत संघर्ष का प्रतीक है। उन्होंने न केवल भारत का संविधान रचा, बल्कि करोड़ों वंचितों को आत्मसम्मान और अधिकार की राह दिखाई। उनका मानना था कि ‘शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो’ – यही विचार आज भी समाज को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। इसके बाद श्री शशिधर गगरानी जी ने डॉ. अंबेडकर जी के संविधान निर्माण में योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा, “डॉ. अंबेडकर ने भारत के संविधान को इस प्रकार निर्मित किया, जिसमें प्रत्येक नागरिक को समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार मिला। उन्होंने भारत को समता मूलक समाज की दिशा में अग्रसर किया। उनकी दूरदृष्टि आज भी हमारे लोकतंत्र की नींव है। कार्यक्रम का संचालन नवांकुर संस्था सफल युवा मंडल के अध्यक्ष अरविंद कुशवाह द्वारा किया गया और और सभी को बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाई । कार्यक्रम में उपस्थित नवीन सक्सेना योगेश सिंह प्रवीण सिंह बृजेश गुर्जर रीमा गुर्जर विजय प्रधान अशोक प्रजापति आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।