सफल युवा मंडल द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत क्विज प्रतियोगिता कर विद्यार्थियों को दिलाया संकल्प

ग्वालियर, 6 अक्टूबर। मद्य निषेध सप्ताह के अवसर पर नशा मुक्ति भारत अभियान के अंतर्गत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार मेरा युवा भारत, ग्वालियर से संबध्‍द सफल युवा मंडल द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जनकगंज में नशा मुक्त भारत विषय पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपप्रधानाचार्य श्री विपिनकांत त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा हमारे जीवन को अंधकार की ओर ले जाता है। यदि हम अपने जीवन में सफलता चाहते हैं, तो नशे से दूर रहकर शिक्षा, अनुशासन और सकारात्मक सोच को अपनाना होगा। कार्यक्रम का संचालन सफल युवा मंडल के अध्यक्ष श्री अरविंद कुशवाह ने किया और कहा कि युवाओं को समाज में नशा मुक्त के प्रति जागरूकता फैलाने में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। आज का युवा ही कल का भविष्य है, इसलिए हर युवा का कर्तव्य है कि वह स्वयं नशा न करे और दूसरों को भी इससे दूर रहने की प्रेरणा दे। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति के विषय पर अपने ज्ञान और कौशल का प्रदर्शन किया क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्‍थान अर्पित नामदेव ने द्वितीय यशवर्धन सक्सेना ने तृतीय स्थान मोहित राज अहिरवार ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ प्रतिभा शर्मा, नीता कौरव, सोनम कुमारी और राधा उपस्थित रहे और सभी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए नशामुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top