ग्वालियर 8 अगस्त, सफल युवा मंडल द्वारा सफल युवा मंडल कार्यालय, बापू भवन, झंडा का पुरा में दिव्यांगजन सशक्तिकरण और नशमुक्ति पर संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व बीज मंडल अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह यादव ने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न हिस्सा हैं और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिक्षा, रोजगार एवं समान अवसर प्रदान करना सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि समाज में समावेशिता तभी संभव है जब हम दिव्यांगजनों को सम्मान और सहयोग दें इसके साथ ही पूर्व सरपंच भारत सिंह गुर्जर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, इन्होने नशामुक्ति पर जोर देते हुए कहा कि नशा व्यक्ति, परिवार और समाज—तीनों के लिए विनाशकारी है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष अरविंद कुशवाह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे अध्यक्ष श्री अरविंद कुशवाह ने कहा कि दिव्यांग सशक्तिकरण और नशामुक्ति दोनों ही सामाजिक विकास के महत्वपूर्ण पहलू हैं और इनके लिए जागरूकता फैलाना हम सबकी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम को सफल बनाने में सफल युवा मंडल के सदस्य गोलू, भागचंद यादव, चमन, अमन, बलराम, बलवीर, योगेश एवं जीतेन्द्र का विशेष योगदान रहा।



