ग्वालियर, 26 जुलाई
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद ग्वालियर से सम्बद्ध सफल युवा मंडल द्वारा घाटीगांव के बरई सेक्टर में “नवांकुर सखी हरियाली यात्रा एवं पौधारोपण कार्यक्रम” का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया गया और प्रतिभागियों को पेड़ों के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। इस यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं एवं युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों को हरियाली और स्वच्छता का संदेश दिया गया तथा पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए कम से कम एक पौधा लगाने का संकल्प दिलाया गया।
इस अवसर पर सफल युवा मंडल के अध्यक्ष श्री अरविंद कुशवाह ने कहा, “पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं। आने वाली पीढ़ियों के लिए हरी-भरी धरती सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है।”
कार्यक्रम में विशेष सहयोग स्थानीय जनसमुदाय का रहा। अंत में सभी ने पौधों की नियमित देखभाल करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महेन्द्र कुशवाह मंडल सचिव, नरेन्द्र कुशवाह विद्युत विभाग,नीलम कुशवाह अटल सीएलएफ मैनेजर व मास्टर सिआरपी ओडपुरा एवं बुककीपर ऑफ वीओ, खुशी कुशवाह राधेगोविंद स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष, आरती कुशवाह आंगनवाड़ी सहायिका, खाटू श्याम स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष गुड्डी गुर्जर, एवं सचिव ममता शर्मा, करोली माता स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष गीता कुशवाह एवं सचिव सुनीता कुशवाह, सती माता स्वयं सहायता समूह की सचिव लाली कुशवाह, वैष्णो देवी स्वयं सहायता समूह और शीतला माता स्वयं सहायता समूह एवं सभी स्वयं सहायता समूह के सदस्य, सफल युवा मंडल के सदस्य, स्थानीय ग्रामीण व युवा गोलू, चमन, राम, अमन, योगेश, जीतेन्द्र आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।



