सफल युवा मंडल के 6 वर्ष पूरे होने पर किया पौधारोपण

ग्वालियर 31 जुलाई । मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद ग्वालियर से संबंध सफल युवा मंडल द्वारा बापू पार्क में सफल युवा मंडल ने अपना छठवां स्थापना दिवस वृक्षारोपण के साथ मनाया। इस अवसर पर समाज में पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता का संदेश देने हेतु सामूहिक रूप से वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सिखा चौबे सहायक ब्लॉक प्रबंधक, घाटीगांव, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती खुशी कुशवाह अध्यक्ष राधेगोविंद स्वयं सहायता समूह, नीलम सिंह मैनेजर अटल सीएलएफ एवं कार्यक्रम में बिंदेश्वरी, कविता,ओमवती,सरोज, केशकली,नीतू , मनीषा, उमा उपस्थित रही सभी पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण कर प्रकृति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया।
कार्यक्रम का संचालन सफल युवा मंडल के अध्यक्ष श्री अरविंद कुशवाह ने किया और कहा वृक्षारोपण केवल पर्यावरण बचाने का कार्य नहीं, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ जीवन का उपहार है। हर नागरिक को हर वर्ष एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और उसकी सेवा करनी चाहिए।
उन्होंने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बधाई दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top