सफल युवा मंडल के सहयोग से शासकीय हाई स्‍कूल तिघरा में साइकिल वितरण, तिरंगा रैली एवं पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिघरा में साइकिल वितरण, तिरंगा रैली एवं पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

ग्वालियर, 12 अगस्त मंगलवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिघरा में आज युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत मेरा युवा भारत एवं मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद से सम्बद्ध सफल युवा मंडल द्वारा हर घर तिरंगा अभियान पर रैली व एक पेड़ मां के नाम पर पौधारोपण और स्कूल द्वारा साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राकेश सिंह मंडल महामंत्री, तथा अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या सभ्यता मिश्रा ने की। संचालन सफल युवा मंडल के अध्यक्ष अरविन्द कुशवाह द्वारा किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत और अनुशासन की सीख देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ अच्छा चरित्र और मजबूत संकल्प ही सफलता का असली आधार है आपका आज का हर छोटा प्रयास कल एक बड़े बदलाव की नींव रखेगा, इसलिए कभी हार न मानें और अपने लक्ष्य की ओर निरंतर बढ़ते रहें।”
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राकेश ने विद्यार्थियों को देशप्रेम और शिक्षा के महत्व पर प्रेरणादायी विचार साझा किए। प्राचार्या सभ्यता मिश्रा ने विद्यालय की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया।
विद्यालय स्टाफ में सुशील कुमार शुक्ला, अटल मिश्रा, नीतू सिंह, वंदना मैडम सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। रैली में विद्यार्थियों ने देशभक्ति के नारों से वातावरण गुंजायमान किया और पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम की सफलता में चमन, बलवीर, जितेन्द्र, जसवंत का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top