विश्व बाल दुर्व्यापार विरोधी दिवस के निमित्त 15 से 30 जुलाई 2025 तक चलाये जाने वाले विशेष जागरूकता अभियान

आज दिनांक 26.07.2025 को रेलवे सुरक्षा बल और जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन के सहयोगी संगठन सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट के संयुक्त तत्वाधान में विश्व बाल दुर्व्यापार विरोधी दिवस के निमित्त 15 से 30 जुलाई 2025 तक चलाये जाने वाले विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत ग्वालियर स्टेशन परिसर में उपस्थित यात्रियों को बाल दुर्व्यापार, बालश्रम जैसी गंभीर समस्याओं से अवगत कराया गया। इस दौरान एक्सेस टू जस्टिस परियोजना के जिला समन्वयक राजेंद्र सोनी ने बताया कि कहीं भी बच्चों से जुड़ी समस्या या संदिग्ध स्थिति में यात्रा के दौरान या स्टेशन परिसर में बच्चे दिखे तो अबिलम्ब इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, पुलिस 100/112 एवं आरपीएफ /जीआरपी को देना सुनिश्चित करे, जिससे बच्चों के बहुमूल्य जीवन को बचाया जा सके। अभियान के क्रम में आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक अजयपाल सिंह ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि बाल दुर्व्यापार, बाल श्रम, समाज के लिए गंभीर समस्या है। इसके रोकथाम के लिए संस्था के द्वारा बहुत ही सराहनीय प्रयास है । आरपीएफ टीम बच्चों के हित में हर कदमो पर साथ है । इस तरह का जागरूकता अभियान स्टेशन परिसर के अलावा बस स्टेण्ड आदि स्थानों पर नियमित होना चाहिए। साथ ही रेलवे स्टेशन परिसर में चाइल्ड फ्रेंडली बूथ स्थापित होना चाहिए, जिससे विशेष परिस्थिति में बच्चों के मामले में सहायता प्रदान किया जा सके। इस अवसर पर संस्था के सामाजिक कार्यकर्ता एवं सफल युवा मण्‍डल के अध्‍यक्ष अरविन्‍द कुशवाह, उपेंद्र मिश्रा व आरपीएफ का स्टाफ उपस्थित था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top