विश्व जल दिवस पर संगोष्ठी, रैली और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

ग्वालियर 22 मार्च। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र ग्वालियर से संबंध सफल युवा मंडल द्वारा विश्व जल दिवस पर संगोष्ठी, रैली और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लक्ष्मी तोमर सुपरवाइजर महिला बाल विकास बरई ने कहा कि जल है तो कल है इसी को देखते हुए हमें अधिकतर जल को बचाने का प्रयास करते रहना चाहिए क्योंकि जल के बिना जीवन है अधूरा । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री सुरेश कुशवाह प्राचार्य गुरुकुल विद्या मंदिर ने कहा कि हमारे जीवन में जल का बहुत महत्व है क्योंकि जल बिना जीवन अधूरा है इसलिए सभी को जल बचाने के लिए प्रतिवर्ष लोगों को जागरूक करना चाहिए । कार्यक्रम का संचालन सफल युवा मंडल के अध्यक्ष अरविंद कुशवाह के द्वारा किया गया और कहा कि बच्चे ही संसार है और बच्चों से ही देश है आने वाले समय में बच्चे ही आगे बढ़ेंगे और देश को भी इन्हीं के हाथों में आना है क्योंकि जल के बिना सुनहरे कल की कल्पना नहीं की जा सकती जीवन के सभी कार्यों का निष्पादन करने के लिए जल की आवश्यकता होती है । कार्यक्रम में उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आरती कुशवाह नीलम, वरिष्ठ नागरिक रामदास यादव, करुणा नीतू रानी आकाश पूजा विवेक रश्मि लक्ष्मी निशा कृष्णा राहुल आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
इन्होंने जीते पुरस्कार निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुस्कान यादव, द्वितीय स्थान खुशी गुर्जर, तृतीय स्थान संजना पाल इन छात्रों ने निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से जीता पुरस्कार ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top