आज दिनांक 24 जुलाई 2025 को एक्सेस टू जस्टिस परियोजना के अंतर्गत सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट द्वारा आरपीएफ, महिला एवं बाल विकास, सफल युवा मण्डल, श्रम विभाग के सहयोग से रेलवे स्टेशन ग्वालियर पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग विषय पर जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें यात्रियों को मानव दुर्व्यपार रोकथाम को लेकर जागरूक किया गया। उन्हें बताया कि यदि स्टेशन परिसर में या यात्रा के दौरान कोई भी ऐसा बच्चा जो अकेला हो या उसे कोई जबरजस्ती ले जा रहा हो तो उसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 या पुलिस के नंबर 100 व 112 पर दें। इस अवसर पर आरपीएफ के उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह राजावत, श्रम निरीक्षक यतेंद्र सिंह भदोरिया, महिला एवं बाल विकास विभाग से सामाजिक कार्यकर्ता संदीप श्रीवास्तव, एक्सेस टू जस्टिस परियोजना के जिला समन्वयक राजेंद्र सोनी, सफल युवा मण्डल के अध्यक्ष अरविंद कुशवाह उपस्थित थे।






