योग से नवचेतना की ओर – सफल युवा मंडल ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रचा सार्थक संकल्प

ग्वालियर 21 जून 2025 । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र ग्वालियर से संबद्ध सफल युवा मंडल द्वारा शासकीय उच्चतर उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय एक्सीलेंस नंबर वन स्कूल ग्वालियर में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग से नवचेतना की ओर विषय पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मुन्नालाल गोयल, पूर्व विधायक रहे, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष ऊँचाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिओम चतुर्वेदी संयुक्त संचालक लोक शिक्षा विभाग ने की।
योग सत्र में छात्रों, शिक्षकों एवं स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अनुलोम-विलोम, ताड़ासन, वृक्षासन, भ्रामरी प्राणायाम जैसे अभ्यासों के साथ-साथ युवाओं को योग के मानसिक लाभों से भी अवगत कराया गया। विशिष्ट शिक्षकगण स्कूल की सहायक प्राचार्य श्रीमती रेखा मुले, श्री उमेश कुमार पाठक, मुकेश कुमार जाटव, पी.पी.एस. सोलंकी, ओ.पी. गोयल, पदम सिंह मीना, नीरज बिलहटिया, दीपाली कुलश्रेष्ठ, रजनी भदकारिया, अखिलेश कुमारी, श्वेता सेंगर एवं मोनिका भार्गव की सक्रिय सहभागिता ने छात्रों में नई ऊर्जा का संचार किया। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं संचालन सफल युवा मंडल के अध्यक्ष अरविंद कुशवाहा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सफल युवा मंडल के वालंटियर्स महेंद्र सिंह, चमन, योगेश, जितेंद्र आदि की विशेष भूमिका रही, जिन्होंने आयोजन को सुव्यवस्थित रूप में संपन्न कराया। कार्यक्रम का समापन हर दिन योग हर युवा संकल्प के प्रेरणादायक नारों के साथ हुआ।#Yoga #YogaLife #YogaDaily #YogaPractice #YogaLover #YogaJourney #YogaForLife #YogaMotivation #SafalYuvaMandal #सफलयुवामंडल #TeamSafalYuva #SafalYuvaPower #SafalYuvaMission #SafalYuvaSeva #SafalYuvaForChange #SafalYuvaInAction #SafalYuvaWorks #SafalYuvaLeads #योग #योगाभ्यास #स्वस्थभारत #योगकेसाथ #योगदिवस #योगसेनिरोग #योगमयभारत #अंतरराष्ट्रीययोगदिवस #युवामंडल #महिलामंडल #मंडलसेवा #मंडलकार्यक्रम #समाजसेवा #ग्रामविकास #जनसेवा #हमारामंडल #मंडलकीशान #एकतामेंबल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top