नशे से दूरी है जरूरी – जागरूकता अभियान सफलतापूर्वक संपन्न
ग्वालियर, 26-07-2025 मध्य प्रदेश पुलिस के निर्देशन में तथा थाना तिगरा क्षेत्र अंतर्गत, सफल युवा मंडल द्वारा “नशे से दूरी है जरूरी” जागरूकता अभियान का सफल आयोजन किया गया।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाना और युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से दूर रखना था। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों को नशे के हानिकारक परिणामों के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही सभी उपस्थित लोगों को नशा न करने एवं दूसरों को रोकने की शपथ दिलाई गई।
सफल युवा मंडल के अध्यक्ष श्री अरविंद कुशवाह ने कहा,
“युवाओं को नशे की लत से दूर रखना समाज के स्वस्थ भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। हम सब मिलकर ही नशा मुक्त भारत का सपना साकार कर सकते हैं।”
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, युवा और महिलाएं शामिल हुईं तथा नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया।
विशेष सहयोग: मध्य प्रदेश पुलिस एवं स्थानीय जनसमुदाय
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महेन्द्र कुशवाह मंडल सचिव, नरेन्द्र कुशवाह विद्युत विभाग,नीलम कुशवाह अटल सीएलएफ मैनेजर व मास्टर सिआरपी ओडपुरा एवं बुककीपर ऑफ वीओ, खुशी कुशवाह राधेगोविंद स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष, आरती कुशवाह आंगनवाड़ी सहायिका, खाटू श्याम स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष गुड्डी गुर्जर, एवं सचिव ममता शर्मा, करोली माता स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष गीता कुशवाह एवं सचिव सुनीता कुशवाह, सती माता स्वयं सहायता समूह की सचिव लाली कुशवाह, वैष्णो देवी स्वयं सहायता समूह और शीतला माता स्वयं सहायता समूह एवं सभी स्वयं सहायता समूह के सदस्य, सफल युवा मंडल के सदस्य, स्थानीय ग्रामीण व युवा गोलू, चमन, राम, अमन, योगेश, जीतेन्द्र आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।



