भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर कार्यशाला का आयोजन

ग्वालियर, 13 अक्टूबर 2025।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत मेरा युवा भारत (माय भारत) ग्वालियर से सम्बद्ध सफल युवा मंडल एवं एन.एस.एस. इकाई, माधव महाविद्यालय ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में माधव महाविद्यालय नई सड़क ग्वालियर में भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दुर्गेश कुँअर सिंह, अध्यक्ष, जिला पंचायत ग्वालियर ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवा शक्ति राष्ट्र निर्माण की सबसे बड़ी ताकत है। सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर युवा आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ शिवकुमार शर्मा ने युवाओं से आह्वान किया कि वे विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर समाज के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दें।
विशिष्ट अतिथि श्री आशुतोष साहू,माय भारत जिला युवा अधिकारी, ग्वालियर ने कहा कि माय भारत प्लेटफॉर्म युवाओं को नवाचार, नेतृत्व और सेवा के क्षेत्र में जोड़ने का एक प्रभावी माध्यम बन रहा है।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी दी।

श्री मोहित आर्या, ब्रांच मैनेजर, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक द्वारा संचालित केंद्र सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

डॉ. मनोज अवस्थी, जिला संगठक, एन.एस.एस. ने युवाओं के लिए माय भारत जैसे प्लेटफॉर्म से जुड़ने के लाभ बताए।

डॉ. अल्ताफ राजा, सहायक निदेशक, ने युवाओं को उद्यमिता, व्यापार एवं स्वरोजगार से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

सुश्री अर्चना सिंह, ग्रामीण विकास विभाग, जनपद पंचायत मुरार ने स्वच्छ भारत मिशन पर पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
डॉ. संजय पांडे, एन.एस.एस. अधिकारी, माधव महाविद्यालय ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन श्री अरविन्द कुशवाह, अध्यक्ष, सफल युवा मंडल द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री निकिल कुशवाह, डॉ प्रेम सिंह, अमन, विशाल, योगेश, जीतेन्द्र एवं दीपेश का विशेष योगदान रहा। #YouthPower2025 #NextGenIndia #GameChangersIndia #DigitalIndiaYouth #ChangeMakersIndia #YouthActionNow #ViksitBharat2047 #युवा_शक्ति2025 #नया_भारत_युवा #युवा_कार्रवाई_अब #डिजिटल_युवा_भारत #भारत_बदलाव_युवा #भारत_सरकार #फ्लैगशिप_योजनाएं #सफलयुवामंडल #MyBharat #नेहरूयुवाकेंद्र #युवा_शक्ति #युवा_सशक्तिकरण #जनकल्याण_कार्यक्रम #युवा_विकास #सशक्त_भारत #नवभारत_निर्माण #DigitalIndia #SkillIndia #StartUpIndia #NewIndia

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top