ग्वालियर, 10 सितंबर
महिला एवं बाल विकास ग्वालियर तथा सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय माध्यमिक विद्यालय, हुकमगढ़ में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सफल युवा मंडल के अध्यक्ष अरविंद कुशवाहा द्वारा किया गया। उन्होंने बच्चों को बाल विवाह से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी विस्तार से दी और बाल विवाह मुक्त समाज बनाने का संकल्प दिलवाया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप पेन पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए। इस अवसर पर बच्चों को स्वच्छता का महत्व भी समझाया गया और विद्यालय, घर व गांव को स्वच्छ रखने का सामूहिक संकल्प कराया गया।
इस अभियान का उद्देश्य समाज में यह संदेश फैलाना है कि बाल विवाह न केवल बच्चों के अधिकारों का हनन है, बल्कि उनके भविष्य और शिक्षा में भी बाधा है।
अभियान से जुड़कर बच्चों और ग्रामीणों ने यह प्रण किया कि वे अपने गांव को न केवल बाल विवाह मुक्त बल्कि स्वच्छ और शिक्षित समाज का आदर्श उदाहरण बनाएंगे।
इस अवसर पर विद्यालय से उपस्थित विजय सिंह बंजारा सहायक शिक्षक एवं स्कूल स्टाफ आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।





