प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन

ग्वालियर 14 मई । ग्वालियर मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत जिला बाल कल्‍याण समिति एवं सेन्‍टर फॉर इन्‍ट्रीग्रेटेड डवल्‍पमेंट के अर्न्‍तगत सफल युवा मण्‍डल व रोटरी क्‍लव के सहयोग से द्वारा दिनांक 11.04.2025 को किशोर न्याय अधिनियम 2015 व लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 विषय पर प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन जिला खेल परिसर कंपू ग्वालियर मे किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सोमेश महंत चेयरमैन ऑफ़ cwc ग्वालियर ने उपस्थित होकर उन्होंने सभी को बताया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हर माहौल में डालने का प्रयास करना चाहिए । वर्तमान परिस्थितियों में देखा जाए तो भारत-पाकिस्तान युद्ध की स्थिति चल रही है इसलिए हमें युद्ध अभ्यास की जानकारी होना चाहिए । और हमें बच्चों के अधिकारों को दिलाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए जिससे हम अधिक बच्चों को सहायता पहुंचा सके और उन्हें शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिला सके । कार्यक्रम में अध्यक्षता के रूप में उपस्थित रेखा श्रीवास्तव प्रेसिडेंट रोटरी क्लब ग्वालियर, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित मनीष शर्मा सीडब्लूसी मेंबर ने अपने विभाग के बारे में विस्तार पूर्वक सभी को जानकारी देते हुए कहा कि हमें किसी भी प्रकार से डरने की जरूरत नहीं है सरकार के द्वारा कई प्रकार से हमारे लिए योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिसके माध्यम से भी हमें न्याय मिल सकता है इसलिए अगर आपके आसपास में बच्‍चों के सम्‍बध में अगर कोई घटना होती है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस या फिर 1098 पर दे सकते हैं और इसकी सूचना देने वालों की जानकारी गोपनीय रखी जाती है । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अंजू भदोरिया सीडब्लूसी मेंबर ने भी सभी को सरकार की योजना पर जानकारी दी । कार्यक्रम में उपस्थित जिला खेल अधिकारी श्री जोशफ बक्‍सला ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की ।
कार्यक्रम का संचालन सफल युवा मंडल के अध्यक्ष एवं महिला बाल विकास के सपोर्ट पर्सन अरविंद कुशवाह के द्वारा किया गया और बाल विवाह मुक्त भारत बनाने के लिए कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 600 छात्र छात्राओं को दिलाई शपथ एवं उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया, एवं सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top