



ग्वालियर मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा आज दिनांक 12. 01.2025 को किशोर न्याय अधिनियम 2015 व लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 विषय पर प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन पदमा विद्यालय ग्वालियर मे किया गया।
उक्त कार्यक्रम में बालकों के अधिकार, गुड टच, बैड टच, किशोर न्याय अधिनियम, विषय पर जानकारी प्रदान की गयी। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सीआईडी संस्था के अध्यक्ष उमेश वशिष्ठ मैं समस्त छात्र-छात्राओं को बाल विवाह जैसी गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाल विवाह हमारे देश में जड़ से खत्म होना चाहिए क्योंकि बाल विवाह होने से हमारी बच्ची का जीवन खतरे में आ जाता है । उक्त कार्यशाला मे किशोर न्याय अधिनियम 2015 विषय पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महिला बाल विकास की संरक्षण अधिकारी ज्योति गर्ग ने कहा कि लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 विषय पर बच्चों को जागरूक किया और उन्हें विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि हमें किसी भी प्रकार से डरने की जरूरत नहीं है सरकार के द्वारा कई प्रकार से हमारे लिए योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिसके माध्यम से भी हमें न्याय मिल सकता है इसलिए अगर आपके आसपास में अगर कोई घटना होती है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस या फिर 1098 पर दे सकते हैं और इसकी सूचना देने वालों की जानकारी गोपनीय रखी जाती है ।
कार्यक्रम का संचालन महिला बाल विकास के सपोर्ट पर्सन अरविंद कुशवाह द्वारा किया गया एवं सभी का आभार व्यक्त किया । स्कूल विद्यालय के प्राचार्य रविंद्र कुमार शर्मा माध्यमिक शिक्षक राकेश दुबे उमाशंकर शर्मा शैलजा गुप्ता कप्तान सिंह सिसोदिया आदि महिला बाल विकास के अन्य अधिकारी व लगभग 90 छात्राएं उपस्थित थी सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।