पौधारोपण कर ली शपथ कार्यक्रम का सफल आयोजन

तिगरा डैम ग्वालियर में । आज तिगरा डैम के पास युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत मेरा युवा भारत (MY Bharat) से संबंध सफल युवा मंडल मध्य प्रदेश द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सफल युवा मंडल एवं बाल कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री सोमेश महंत उपस्थित रहे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। पेड़ लगाना ही नहीं, बल्कि उनकी देखभाल करना भी हमारी जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन सफल युवा मंडल के अध्यक्ष श्री अरविंद कुशवाहा ने किया। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान का उद्देश्य प्रकृति के प्रति लोगों में संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना जगाना है।

कार्यक्रम में उपस्थित बाल कल्याण समिति के सदस्य अंजू भदोरिया रश्मि त्रिपाठी संतोष कुमार शर्मा मनीष शर्मा चरण सिंह ऋतिक बाथम सीआईडी संस्था से राजेंद्र सोनी, प्रवीण कुशवाहा चमन जितेंद्र योगेश आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया, और पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top