नवाअंकुर संस्था सफल युवा मंडल द्वारा देव को प्राचीन स्थल पर जीव सेवा, धार्मिक आस्था एवं जल संरक्षण का प्रेरक आयोजन

ग्वालियर आज दिनांक 22/062025 को सफल युवा मंडल, मध्य प्रदेश द्वारा प्राचीन एवं ऐतिहासिक स्थल देव को में एक अद्भुत एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल धार्मिक आस्था तक सीमित न रहकर प्रकृति संरक्षण, जल जागरूकता एवं मानवीय सेवा को समर्पित रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत बंदरों को चना खिलाकर जीव सेवा से की गई, जो यह संदेश देता है कि हर जीव में ईश्वर का वास होता है। इसके पश्चात उपस्थित सभी सदस्यों ने भगवान महादेव के दर्शन कर ईश्वरीय आशीर्वाद प्राप्त किया।

इसके उपरांत मंडल द्वारा गंगाजल संवर्धन अभियान के अंतर्गत बावड़ी के दूसरे तट पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य केवल सफाई करना नहीं बल्कि समाज में जल स्रोतों की महत्ता, संरक्षण की आवश्यकता और सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को जागृत करना रहा।

इस अवसर पर सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट (CID) संस्था के कई गणमान्य प्रतिनिधियों ने सहभागिता की प्रोजेक्ट को कोऑर्डिनेटर श्री राजेन्द्र सोनी, अकाउंटेंट श्री नवीन, प्रवीण श्री महेन्द्र सिंह कुशवाहा, गोलू, चमन, जितेन्द्र, कालू आदि युवाओं ने सक्रिय भागीदारी की।

कार्यक्रम का सफल संचालन सफल युवा मंडल के अध्यक्ष श्री अरविंद कुशवाहा द्वारा किया गया, जिन्होंने सभी युवाओं को जल एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई। यह कार्यक्रम एक उदाहरण है कि जब युवा संगठित होकर सामाजिक और धार्मिक मूल्यों को साथ लेकर कार्य करते हैं, तो सकारात्मक परिवर्तन अवश्य आते हैं। देव खो में दर्शन और सेवा का संगम,
जल-जंगल-जीव के लिए समर्पित हर कदम।

#SafalYuvaMandal #सफलयुवामंडल #TeamSafalYuva #SafalYuvaPower #SafalYuvaMission #SafalYuvaSeva #SafalYuvaForChange #SafalYuvaInAction #SafalYuvaWorks #SafalYuvaLeads #जलसंवर्धन #पानीबचाओ #जल_संवर्धन #जलअभियान #पानीकीकीमत #बूँदबूँदसेसागर #जलहैतोकलहै #जलसंरक्षण #जलक्रांति #साफपानीसबकेलिए #JalSambardhanAbhiyan #WaterConservation #SaveWater #WaterForFuture #EveryDropCounts #ConserveWater #WaterAwareness #JalHiJeevanHai #BluePlanetCare #ActForWater #SafalYuvaForWater #SafalYuvaJalSankalp #SafalYuvaJalAbhiyan #SafalYuvaSaveWater #JalSambardhanWithSafalYuva

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top