









ग्वालियर 8 जून, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद ग्वालियर से संबद्ध नवांकुर संस्था सफल युवा मंडल द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत तिगरा डेम के देवखो क्षेत्र में सफाई एवं श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष श्री अरविंद कुशवाह ने की मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी श्री महेंद्र सिंह रहे ।
इस अवसर पर घाट की सफाई की गई, जिसमें स्थानीय नागरिकों, युवाओं एवं समाजसेवियों ने सहभागिता निभाई। घाट से प्लास्टिक, फूल-मालाएं, व अन्य कचरे को हटाया गया तथा स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई गई।
मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह ने कहा कि गंगा केवल एक नदी नहीं, हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। उसकी निर्मलता बनाए रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। इसी क्रम में संस्था अध्यक्ष अरविंद कुशवाह ने भी सभी युवाओं से आह्वान किया कि जल एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति गंभीरता से जुड़ें और समाज में स्वच्छता का उदाहरण प्रस्तुत करें। कार्यक्रम के अंत में मंडल के उपाध्यक्ष प्रवीण ने प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा आगे भी इसी प्रकार श्रमदान करने का संकल्प लिया गया। इसी क्रम में उपस्थित विनोद जसवंत आकाश गोलू विशाल बलराम बलबीर अमन जितेंद्र योगेश प्रवीण चमन आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।