सफल युवा मंडल द्वारा दिव्यांगजनों के लिए मोटिवेशनल कार्यशाला का आयोजन

ग्वालियर, दिनांक 29/06/2025 को
सफल युवा मंडल के तत्वावधान में आज एक प्रेरणादायक एवं जनकल्याणकारी पहल करते हुए दिव्यांगजनों के लिए मोटिवेशनल कार्यशाला का आयोजन सफल युवा मंडल के कार्यालय में किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को मानसिक रूप से मजबूत बनाना, जीवन में सकारात्मक सोच को अपनाना तथा आत्मनिर्भर बनने हेतु मार्गदर्शन देना रहा।

कार्यशाला का शुभारंभ सफल युवा मंडल के अध्यक्ष श्री अरविंद कुशवाहा के उद्बोधन से हुआ। उन्होंने कहा,
दिव्यांग होना कमजोरी नहीं, एक अलग क्षमता है। आवश्यकता है सिर्फ आत्मविश्वास और सही दिशा की। हम सबका कर्तव्य है कि हम उन्हें आगे बढ़ने का मंच दें।

कार्यक्रम में विशेष वक्ता महेंद्र सिंह ने जीवन के संघर्षों, उपलब्धियों और आत्मबल के महत्व पर अपने विचार साझा किए। दिव्यांग प्रतिभागियों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए समाज में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा ली।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित दिव्यांगजनों ने समाज में सशक्त भूमिका निभाने और अपने आत्मविश्वास को कभी न खोने का संकल्प लिया।
यह आयोजन सफल युवा मंडल की समाजसेवा की दिशा में एक और प्रेरणादायक कदम साबित हुआ। इस अवसर पर उपस्थित विशाल चमन राज बृजेश लक्ष्मण एवं दिव्यांगजन में उपस्थित बलवीर पाल तुलाराम लज्जाराम आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top