ग्वालियर 15 जुलाई, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, ग्वालियर से संबद्ध नवांकुर संस्था सफल युवा मंडल द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल करते हुए तिगरा डैम परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में ग्वालियर सांसद श्री भरत सिंह कुशवाहा जी के भाई एवं प्रतिष्ठित समाजसेवी श्री महेश कुशवाहा उपस्थित रहे। उन्होंने युवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने और पौधों की नियमित देखभाल करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का संचालन सफल युवा मंडल के अध्यक्ष श्री अरविंद कुशवाहा द्वारा किया गया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई, जिसमें वृक्षारोपण, जल संरक्षण और स्वच्छता को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे, जिनमें तिगरा के सरपंच श्री दशरथ सिंह यादव, भयपुरा के सरपंच श्री राजू कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष श्री आकाश भदौरिया प्रमुख रूप से शामिल थे।
सफल युवा मंडल के इस आयोजन में बड़ी संख्या में युवाओं और ग्रामीणजनों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल पौधे लगाना नहीं बल्कि उन्हें संरक्षण देने की चेतना भी फैलाना था।
यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास रहा, जो ग्वालियर क्षेत्र को हराभरा बनाने में सहायक सिद्ध होगा।


