जिला ग्वालियर के ग्राम सौजना में जल संरक्षण की मिसाल,जनभागीदारी से हुआ बोरीबंधन कार्यक्रम

ग्वालियर, 13 अप्रैल मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद ग्वालियर की नवांकुर संस्था सफल युवा मंडल मध्य प्रदेश द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जल जीवन का आधार है, और जब समाज इसे बचाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ता है, तो वह न सिर्फ अपने वर्तमान को बल्कि भावी पीढ़ियों के भविष्य को भी सुरक्षित करता है। इसी सोच को साकार करते हुए जिला ग्वालियर के विकासखंड घाटीगांव के ग्राम सौजना में बोरीबंधन, श्रमदान व संकल्प का एक प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक विनोद शर्मा ने उपस्थित होकर ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि “जल संरक्षण केवल एक सरकारी योजना नहीं, यह एक सामाजिक संकल्प है। यह बोरीबंधन कार्य गांव सोजना में जल स्तर सुधारने, वर्षा जल संचयन को बढ़ावा देने और कृषि एवं घरेलू उपयोग के लिए जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने में सहायक होगा। ग्राम सोजना की यह पहल यह संदेश देती है – ‘जब जल बचेगा, तभी कल सजेगा। जब ग्रामवासी स्वयं आगे आकर अपने जल स्रोतों की सुध लेते हैं, तो यह सच्चे अर्थों में विकास की दिशा होती है। ग्राम का यह प्रयास पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणास्रोत है।
कार्यक्रम का संचालन नवांकुर संस्था सफल युवा मंडल के अध्यक्ष अरविंद कुशवाह द्वारा किया गया और उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि संग्रहित जल से भूजल का पुनर्भरण होगा, साथ ही इससे लंबे समय तक जल का बहाव भी बना रहेगा, जिससे किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होता रहेगा।
वहीं कार्यक्रम में CMCLDP मेंटर के रूप में रीना गुर्जर, खुशबू ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और ग्रामीणों को जागरूक किया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रवीण कुशवाह, महेंद्र कुशवाह, लक्ष्मण सिंह, गोलू, जसवंत कुशवाह, जितेंद्र कुशवाह, चमन कुशवाह, रामलखन, मनीष, आशिक, रेशमा खान, कल्लू खान, आदि ने उपस्थित होकर बोरी बंधान श्रमदान संकल्प कार्यक्रम को सफल बनाया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top