गर्मियों में पंछियों की फिक्र : प्यास बुझाने के लिए जन अभियान परिषद ग्वालियर के सफल युवा मंडल ने वितरण किए एवं लगाए सकोरे

ग्वालियर 8 मई। जन अभियान परिषद ग्वालियर की नवांकुर संस्था सफल युवा मंडल मध्य प्रदेश द्वारा पंछियों के लिए सकोरे लगाए एवं वितरण किए गए । जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित राधेगोविंद स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष खुशी कुशवाह ने उपस्थित होकर कहा कि पक्षियों के लिए सकोरे लगाना एक प्रेरणादायक कदम है जो न केवल पक्षियों के लिए बल्कि आपके लिए भी फायदेमंद है। यह एक सरल और प्रभावी तरीका है प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने का और दूसरों को भी प्रेरित करने का। कार्यक्रम का संचालन सफल युवा मंडल के अध्यक्ष अरविंद कुशवाह द्वारा किया गया । इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित श्री बनवारी लाल कुशवाह, अमन, बलराम, चमन, जितेंद्र, योगेश, गोलू, साहिल, दिनेश, विनोद आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top