ग्वालियर, 26 जुलाई
स्थान कार्यालय सफल युवा मंडल पर नेहरू युवा केंद्र ग्वालियर से सम्बद्ध सफल युवा मंडल द्वारा कारगिल विजय दिवस को श्रद्धापूर्वक मनाया गया कार्यक्रम का संचालन एवं मार्गदर्शन सफल युवा मंडल के अध्यक्ष श्री अरविंद कुशवाह जी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित सभी लोगों ने कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर वीरों को नमन किया।
इस अवसर पर श्री अरविंद कुशवाह जी ने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि कारगिल विजय दिवस हर वर्ष 26 जुलाई को मनाया जाता है, ताकि हम 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध में भारतीय सेना की वीरता, साहस और बलिदान को याद कर सकें।
यह दिन हमें यह भी याद दिलाता है कि देश की सुरक्षा के लिए हमारे सैनिक किन कठिन परिस्थितियों में संघर्ष करते हैं, हम सबका कर्तव्य है कि हम उनके बलिदान को व्यर्थ न जाने दें और देश के प्रति अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाएं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महेन्द्र कुशवाह मंडल सचिव, नरेन्द्र कुशवाह विद्युत विभाग,नीलम कुशवाह अटल सीएलएफ मैनेजर व मास्टर सिआरपी ओडपुरा एवं बुककीपर ऑफ वीओ, खुशी कुशवाह राधेगोविंद स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष, आरती कुशवाह आंगनवाड़ी सहायिका, खाटू श्याम स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष गुड्डी गुर्जर, एवं सचिव ममता शर्मा, करोली माता स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष गीता कुशवाह एवं सचिव सुनीता कुशवाह, सती माता स्वयं सहायता समूह की सचिव लाली कुशवाह, वैष्णो देवी स्वयं सहायता समूह और शीतला माता स्वयं सहायता समूह एवं सभी स्वयं सहायता समूह के सदस्य, सफल युवा मंडल के सदस्य, स्थानीय ग्रामीण व युवा गोलू, चमन, राम, अमन, योगेश, जीतेन्द्र आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।



