“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत सफल युवा मंडल का कार्यक्रम संपन्न

ग्वालियर, 5 अगस्त। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत मेरा युवा भारत (MY Bharat) व जन अभियान परिषद ग्‍वालियर से संबंध सफल युवा मंडल द्वारा लक्ष्मीगंज के पास स्थित लेडिस पार्क ग्वालियर में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय श्री कृष्ण पाल सिंह कुशवाह सुपुत्र कैबिनेट मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह जी ने उपस्थित होकर कहा कि हमें अपने आसपास में पेड़ जरूर लगाना चाहिए ।
कार्यक्रम का संचालन सफल युवा मंडल के अध्यक्ष श्री अरविंद कुशवाहा द्वारा किया गया। इस दौरान संगठन के सदस्य एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
मुख्य रूप से उपस्थित रहे:
रामअवतार कुशवाह, प्रवीण कुशवाह, महेंद्र कुशवाह, विवेक कुशवाह, राजवीर सिंह, नरेंद्र कुशवाह, भारत सिंह कुशवाह, गोलू कुशवाह, उपेंद्र तोमर सहित अन्य सम्मानित सदस्य।

सफल युवा मंडल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं जनजागरूकता को बढ़ावा देना है। संगठन ने संकल्प लिया कि हर नागरिक अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएगा और उसका संरक्षण करेगा।

MissionGreen #EkPedMaaKeNaam #MYBharat #SafalYuvaMandal

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top