





सफल युवा मण्डल द्वारा “अख़बारी झरोखा” एक ऐसा सूचना माध्यम है, जो मण्डल की रचनात्मक गतिविधियों, समाजसेवा के कार्यों और जनहित से जुड़ी पहलों को उजागर करता है। यह पहल मण्डल के उस संकल्प का प्रतीक है, जिसके अंतर्गत युवाओं को सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक और प्रेरित किया जाता है।
मण्डल द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, स्वरोजगार और जल संरक्षण जैसे अनेक क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। समय-समय पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान अभियान, योग शिविर, साफ-सफाई एवं पौधारोपण जैसे कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज को जागरूक और स्वस्थ बनाने की दिशा में मण्डल निरंतर प्रयासरत है।
ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन उपलब्ध कराने का कार्य भी मण्डल द्वारा किया गया है। इसके साथ ही डिजिटल जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को ऑनलाइन सेवाओं और सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सिलाई-कढ़ाई, मसाला निर्माण, कागज़ी बैग आदि के प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किए गए हैं।
“अख़बारी झरोखा” के माध्यम से इन सभी गतिविधियों का दस्तावेजीकरण कर समाज के सामने सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत किया जाता है। यह न केवल सूचना का स्रोत है, बल्कि प्रेरणा का माध्यम भी है। इससे अन्य युवा संगठन भी प्रेरणा लेकर अपने क्षेत्र में सामाजिक उत्थान के कार्यों को आगे बढ़ा सकते हैं।
सफल युवा मण्डल का यह प्रयास वास्तव में समाज में जागरूकता, भागीदारी और परिवर्तन की दिशा में एक सशक्त कदम है, जिसकी सराहना की जानी चाहिए।